Thar 5 Door: 5 दरवाजों महिंद्रा थार की टेस्टिंग काफी लंबे समय से चल रही है। हाल ही में नई थार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई है, जिसमें इस बात की जानकारी मिली है कि यह सनरूप फीचर के साथ भी आएगी। भारत में इसका मुकाबला Maruti Jimny से बताया जा रहा है।
Mahindra Thar 5 Door: इस समय देश में महिंद्रा थार 5 डोर के आने का इन्तजार इन्तजार काफी तेजी से हो रहा है। 5 डोर थार के लिए ग्राहकों का इन्तजार बढ़ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसकी बिक्री अगले साल से शुरू करेगी, जबकि यह भी खबर आई है कि लॉन्च से पहले नई थार को इस साल 15 अगस्त के दिन पेश किया जा सकता है। 5 दरवाजों महिंद्रा थार की टेस्टिंग काफी लंबे समय से चल रही है।
हाल ही में नई थार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई है, जिसमें इस बात की जानकारी मिली है कि यह सनरूप फीचर के साथ भी आएगी। भारत में इसका मुकाबला Maruti Jimny से बताया जा रहा है।रिपोर्ट्स के मुताबिक 3-डोर थार की तुलना में 5 डोर थार में लम्बा व्हीलबेस आपको मिलेगा। साथ ही साथ इसमें बढ़ा हुआ ट्रैक देखने को मिलेगा।
हाल 5 डोर थार को तेसिंग के दौरान स्पॉट किया गया है जिसमें पता चलता है कि नए मॉडल में सिंगल-पैन सनरूफ और रिमूवेबल पैनल के साथ हार्ड टॉप वैरिएंट मिल सकता है। अभी मौजूद 3 डोर वाली महिंद्रा थार में सनरूफ की सुविधा नहीं है। नई Mahindra Thar 5-door मौजूद Scorpio-N के लैडर-फ्रेम चेसिस पर बेस्ड होगी, जो सॉलिड स्टील से बनी है।
नई थार में मिलेंगे दो इंजन ऑप्शन:
इंजन की बात करें तो महिंद्रा थार 5 डोर में 2.2 लीटर का डीजल इंजन और 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसके अलावा इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट देखने को मिलेंगे। 5 डोर मॉडल को भी 2WD और 2WD ऑप्शन के साथ लाया जा सकता है। 5 डोर महिंद्रा थार की संभावित कीमत 12 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
बिक्री में लगातार हो रहा है इजाफा:
थार का क्रेज लगातर बढ़ रहा है,जानकारी के लिए बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कुछ समय पहले Thar को रियर व्हील ड्राइव (RWD) साथ नही लॉन्च किया था जिसे ग्राहकों ने खूब पसंद भी किया, और इस पर एक साल से ज्याद की वेटिंग चल रही है। लेकिन अब भारत में थार का 5 डोर मॉडल लॉन्च के लिए रेडी है जिसमें न सिर्फ ज्यादा स्पेस मिलेगा बल्कि व्हीलबेस भी ज्यादा होगा, 4 डोर इसमें मिलेगा जबकि Boot के लिए 5th डोर भी लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Hyundai ने दिखाया नई EXTER का रियर डिजाइन