
Maruti Suzuki
Maruti Suzuki Best Discount in July: जुलाई का महीना एक नई कार खरीदने के लिए अच्छा साबित हो सकता है। कार कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए काफी अच्छे ऑफर्स लेकर आये हैं। इस समय देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी दो कारों पर काफी अच्छा डिस्काउंट दिया है। कंपनी इस समय वैगन-आर और स्विफ्ट पर डिस्काउंट दे रही है। आइये जानते हैं इन दोनों कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में... साथ ही जानते हैं कीमत से लेकर अन्य फीचर्स के बारे में...
वैगन-आर और स्विफ्ट पर 55,000 रुपये का डिस्काउंट:
जुलाई के महीने में मारुति सुजुकी अपनी दो सबसे ज्यादा कारों पर काफी अच्छा-खासा डिस्काउंट ऑफर कर रही है अगर आप वैगन-आर खरीदने की सोच रहे हैं इस गाड़ी पर आपको 55,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा स्विफ्ट कार पर भी आपको 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये दोनों ही कारें न सिर्फ किफायती हैं बल्कि परफॉरमेंस के मामले में भी बेहतर हैं, लेकिन बात क्वालिटी की करें तो स्विफ्ट यहां निराश करती है, क्योंकि बॉडी काफी हल्की है... जबकि वैगन-आर थोड़ी बेहतर है।
Hyundai भी दे रही है बड़ा डिस्काउंट:
Hyundai भी अपने ग्राहकों के लिए काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार पर इस इस महीने 1 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। इसके अलावा हुंडई ग्रैंड i10 Nios पर 38,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसपर 25,000 रुपये तक की नकद छूट, 10,000 रुपये तक का एडिशनल एक्सचेंज डिस्काउंट और 3,000 रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है।
इस कार की कीमत 5.73 लाख रुपये से 8.51 लाख रुपये तक है. हुंडई अल्काजार की खरीद पर इस महीने 20,000 रुपये तक छूट का लाभ दिया जा रहा है। इसपर सिर्फ 20,000 रुपये तक का एडिशनल एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस एसयूवी की कीमत 16.78 लाख से 21.13 लाख रुपये तक है।
Published on:
16 Jul 2023 04:27 pm

बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
