
सामने आई Renault की 7 सीटर MPV Triber, कीमत पर सस्पेंस बरकरार
नई दिल्ली : फ्रांस की दिग्गज ऑटो कंपनी Renault ने बुधवार को अपनी मोस्ट अवेटेड नई मल्टी पर्पज व्हीकल ( mpv ) ट्राइबर ( Renault Triber ) को भारत में पेश किया है। यह सब-4मीटर कैटेगरी में कंपनी की नई पेशकश है। भारत में रेनॉल्ट की लॉजी के बाद यह दूसरा सेवन-सीटर वाहन है। Triber कंपनी की सुपर स्पेसियस और अल्ट्रा मॉड्यूलर प्रोडक्ट है। नई कार Triber काफी कॉम्पैक्ट है और इसका लुक Kwid से मिलता जुलता है ।
इस कार में आपको नई हेडलाइट, नया ग्रिल, नया बोनट, एक स्कॉयर ऑफ रियर सेक्शन और एक अपराइट स्टैंस मिलता है।
इंटीरियर- इंटीरियर की बात करें तो यहां डुअल-टोन कलर स्किम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 3.5-इंच LCD स्क्रीन और 7.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इंफोटेनमेंट सिस्टम में ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो का सपोर्ट भी दिया गया है। साथ ही यहां ऑन-बोर्ड नेविगेशन और कुछ इंटेलिजेंट फंक्शन जैसे- ड्राइविंग स्टाइल कोचिंग और ड्राइवर इकोनॉमी रेटिंग भी मौजूद हैं।
इंजन- Triber में Kwid के 1.0-लीटर (BR10) का अपग्रेडेड वर्जन, थ्री-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। लॉन्च के वक्त इस कार में केवल एक ट्रांसमिशन- 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही मिलेगा। 2020 तक कंपनी Triber लाइन-अप में 5-स्पीड ऑटोमैटिक और टर्बोचार्ज्ड 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन को भी जोड़ सकती है।
वहीं सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल-फ्रंट एयरबैग ( dual airbag ) , ABS, रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड वार्निंग सिस्टम दिया गया है। इसके हायर वेरिएंट में रिवर्स पार्किंग कैमरा और ज्यादा एयरबैग्स भी मिलेंगे। ट्राइबर में 60:40 स्पिलिट सेकेंड रो और 50:50 स्पिलिट थर्ड रो है। थर्ड रो रिमूवेबल है ताकि इसमें ज्यादा सामाना रखा जा सके। सेकेंड और थर्ड रो पैसेंजर के लिए ट्राइबर में अलग से एसी वेंट दिया गया है। 5-सीटर वेरिएंट में boot स्पेस 625 लीटर का है।
कीमत- कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कीमत का खुलासा अभी नहीं किया है।
Updated on:
20 Jun 2019 12:41 pm
Published on:
19 Jun 2019 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
