12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

उड़ने को बेताब हुए लोग, लॉन्चिंग से पहले ही 800 लोगों ने बुक की फ्लाइंग कार

इस कंपनी के अपनी फ्लाइंग कार के कमर्शियल लॉन्च से पहले ही 800 लोगों ने इसके लिए बुकिंग कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
flying car

इस कार के बारे में दावा किया जाता है ऐसा दावा किया जाता है कि यह कार 305 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से उड़ सकती है। सैमसन स्काय की इस कार में विंग्स और दो लोगों के बैठने का अरेंजमेंट है। यह दिखने में किसी छोटे स्टैंडर्ड एयरप्लेन जैसी है।जमीन पर इस कार की स्पीड 257 kmph और टॉप स्पीड 201 kmph हो सकती है।

नई दिल्ली: फ्लाइंग कार की खबर तो हम आपको बहुत पहले से देते आए हैं लेकिन आज हम आपको इसके बारे में जो बताने जा रहे हैं उसे जानकर आपका मुंह खिला रह जाएगा।

Samson Sky फ्लाइंग कार बना रही है ये बात तो सभी जानते हैं लेकिन इस कार के अपनी फ्लाइंग कार के कमर्शियल लॉन्च से पहले ही 800 लोगों ने इसके लिए बुकिंग कर दी है। आपको बता दें कि Samson Sky स्विचब्लेड नाम से फ्लाइंग कार बना रही है।ये कार जमीन के साथ-साथ हवा में भी चलेगी। आपको बता दें कि पूरी दुनिया के 800लोगों में से बुक कराने वाले 46 लोग सिर्फ अमेरिका से हैं।