
Suniel Shetty New Land Rover Defender: लग्जरी और स्पोर्टी कारों से बॉलीवुड स्टार्स को हमेशा से ही लगाव रहा है। हाल ही अभिनेता Sunil Shetty ने अपने लिए नई Land Rover Defender SUV को ख़रीदा है। सुनील सेट्टी ने इस दमदार SUV को मुम्बई में ख़रीदा है और इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। Land Rover Defender कफी पॉपुलर SUV है और कई फिल्म स्टार्स के पास यह गाड़ी देखी जा सकती है। इस मॉडल में कई ऐसी खूबियां जिनके बारे में जनकार आपके भी होश उड़ जायेंगे। आइये जानते हैं इस गाड़ी के बारे में और आपको बताते हैं कि आखिर क्यों यह सबसे खास है।
पावरफुल इंजन
Land Rover Defender 110 SUV में तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें दो पेट्रोल टर्बो और एक डीजल शामिल हैं। इसमें से एक 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर यूनिट है, जो 300 bhp की पॉवर और 400 Nm का टॉर्क 5 देता है. दूसरा इंजन 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर यूनिट है, जो 400 bhp की पॉवर और 550 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं इसका तीसरा इंजन एक 3.0-लीटर इनलाइन 6 टर्बो डीजल है जो 300 bhp की पावर और 8-ऑटोमैटिक स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स से लैस है।
इसके अलावा सुनील शेट्टी के पास Hummer H2, Jeep Wrangler, Mercedes-Benz GLS 350, Mercedes-Benz G350D, और BMWX5 जैसी कई बड़ी कारें भी हैं। और अब सुनील के कार गैराज में Land Rover Defender 110 SUV भी शामिल हो चुकी है, यह ऑफ-रोडर एसयूवी 11 रंगों में उपलब्ध है।
Updated on:
15 Nov 2022 09:37 am
Published on:
14 Nov 2022 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
