26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदिपुरुष के प्रभास से लेकर अल्लू अर्जुन के पास हैं सुपर लग्जरी कारें, इस एक्टर ने तो अभी खरीदी 4 करोड़ की रेंज रोवर

South super starts and cars: इस रिपोर्ट में हम आपके लिए साउंड के सुपर स्टार्स और उनकी लग्जरी कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं ताकि आपको भी यह आइडिया लग सकते आपके फेवरेट एक्टर की पसंदीदा कार कौन सी है।

4 min read
Google source verification
super_star_csrs.jpg

south super star cars

South Super Stars Luxury Cars: लग्जरी कार्स और फिल्म स्टार्स के बीच कुछ अजीब ही कनेक्शन है। फिर चाहे बॉलीवुड स्टार्स हों या फिर साउथ के मेगा स्टार्स हो..हर किसी के पास आज के समय महंगी लग्जरी कारें हैं। आये दिन खबरें भी आती रहती हैं कि आज इस स्टार ने ये कार खरीदी, उस स्टार ने वो कार खरीदी। लग्जरी कारें सिर्फ दिखने में ही अच्छी नहीं होती, बल्कि इनमें दिए गये फीचर्स और सेफ्टी उपकरण की वजह से इन्हें पसंद किया जाता है। इस रिपोर्ट में हम आपके लिए साउंड के सुपर स्टार्स और उनकी लग्जरी कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं ताकि आपको भी यह आइडिया लग सकते आपके फेवरेट एक्टर की पसंदीदा कार कौन सी है।


यश ने खरीदी 4 करोड़ की Range Rover Autobiography:

KFG और KFG 2 फिल्मों के सुपर स्टार यश ने हाल ही में नई एसयूवी 2023 रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी खरीदी है जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपये है । हाल ही में MNV Gowda नामक यूजर ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया, जिसमें यश अपनी नई चमचमाती एसयूवी के साथ दिखे। साथ में उनकी पत्नी राधिका पंडित और दोनों बच्चे भी थे। रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है।

इंजन की बात करें तो इसमें 4.4 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 523 पीएस की पावर और 750 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, 3.0 लीटर इंजन 346PS की पावर और 700Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।



सुपरस्टार नागार्जुन की BMW M6:

हाल ही में फिल्म ब्रह्मास्त्र में नज़र आये सुपर स्टार नागार्जुन को भी कारों का शौक है। इनके पास BMS M6 है। भारत में इसकी कीमत 1.75 करोड़ रुपये है। इस कार में 4395cc का पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 560 bhp की पावर और 680Nm का टॉर्क देता है। यह एक सुपर लग्जरी स्पोर्ट्स कार है। इसका दमदार इंजन और परफॉरमेंस ग्राहकों को आकर्षित करती है।




Naga Chaitanya की Range Rover Autobiography:

नागार्जुन के बड़े बेटे नागा चैतन्य को महंगी लग्जरी कारों में दिलचस्पी है। हाल ही में नागा चैतन्य ने रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी एसयूवी को ख़रीदा है। इंजन की बात करें तो इसमें 4.4 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 523 पीएस की पावर और 750 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, 3.0 लीटर इंजन 346PS की पावर और 700Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Chiranjeevi ने खरीदी टोयोटा वेलफायर:

साउथ के मेगा सुपरस्टार चिरंजीवी ने अभी हाल ही में टोयोटा वेलफायर को शामिल किया है। यह कंपनी का भारतीय बाज़ार मे मौजूद एक काफी महंगा प्रोडक्ट है। इसकी कीमत 1 करोड़ तक बताई जा रही है। इतना ही नहीं उन्होंने इस एमपीवी के लिए 5 लाख रुपए की नंबर प्लेट भी खरीदी है। कथित तौर पर उन्होंने एक काले रंग की टोयोटा वेलफायर मिनीवैन खरीदी और बीते दिनों खैरताबाद आरटीए कार्यालय में इसे पंजीकृत कराया। टोयोटा की इस गाड़ी में 2.5-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन दिया है जो 179 hp पावर जेनरेट करता है और इसे एक ई-सीवीटी यूनिट से जोड़ा गया है।


अल्लू अर्जुन ने खरीदी नई रोल्स रॉयस कलिनन:

अपनी दमदार एक्टिंग और जबरदस्त एक्शन से सबके दिलों को जीतने वाले तेलुगु फिल्मो के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन ने हाल ही में एक नई रोल्स रॉयस कलिनन एसयूवी खरीदी है। अल्लू अर्जुन ने को लग्जरी कारों का भी खूब शौक है। इस कार में 6.75-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 571bhp की पावर और 850Nm न्का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है। इंजन को 8-स्पीड ZF ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और कलिनन को 250 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंचाती है।

आदिपुरुष’ स्टार प्रभास की Rolls Royce Phantom:

आदिपुरुष’ स्टार प्रभास (Prabhas) इस दिनों काफी चर्चा में है। बाहुबली 2’ फ़िल्म की सफलता के बाद उन्होंने Rolls Royce Phantom खरीदी जिसे कस्टमाइज़ करा कर 8 करोड़ की कीमत है। यह उनके पास सभी साउथ इंडियन सितारों में से सबसे महंगी कार है।