
Tesla India Update
भारत में टेस्ला के आगमन को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही है, बीते दिन हमनें आपको बताया था कि कैसे तेलंगाना सरकार ने टेस्ला को अपने राज्य में प्लांट लगाने के लिए आमंत्रित किया। जिसके बाद, अब महाराष्ट्र ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को राज्य में ईवी निर्माता Tesla का संयंत्र स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया है। दरसअल, महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल ने रविवार को ट्विटर पर लिखा कि राज्य (Maharashtra) भारत में इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण के लिए टेस्ला का संयंत्र स्थापित करने का स्थान हो सकता है।
इसके साथ ही पश्चिम बंगाल सरकार ने भी टेस्ला को राज्य में अपना कार निर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया है। पश्चिम बंगाल के मंत्री मोहम्मद गुलाम रब्बानी ने शनिवार को एलन मस्क के उस ट्वीट का जवाब दिया जिसमें टेस्ला के सीईओ ने लिखा था कि उनकी कंपनी अभी भी देश में परिचालन शुरू करने में भारत सरकार के साथ कई चुनौतियों का सामना कर रही है।
रविवार को जयंत पाटिल ने उसी ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि "महाराष्ट्र भारत के सबसे प्रगतिशील राज्यों में से एक है। “हम आपको भारत में स्थापित होने के लिए महाराष्ट्र से सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे। हम आपको महाराष्ट्र में अपना विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए आमंत्रित करते हैं।"
ध्यान दें, कि एलन मस्क के ट्वीट का जवाब तब आया जब तेलंगाना सरकार ने पहले ही भारत में टेस्ला के ईवी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की मेजबानी में रुचि दिखाई है। तेलंगाना के उद्योग और वाणिज्य मंत्री के टी रामाराव ने ट्विटर पर लिखा कि उनकी सरकार को टेस्ला प्लांट स्थापित करने की चुनौतियों के माध्यम से काम करने में टेस्ला के साथ साझेदारी करने में खुशी होगी। राव ने लिखा, "हमारा राज्य स्थिरता की पहल में एक चैंपियन और भारत में एक शीर्ष व्यापार गंतव्य है।"
Updated on:
16 Jan 2022 05:31 pm
Published on:
16 Jan 2022 04:25 pm

बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
