नई दिल्लीPublished: Jan 28, 2023 06:30:59 pm
Tanay Mishra
All New BMW X1: बीएमडब्ल्यू की नई लग्ज़री कार ऑल न्यू एक्स1 ने आज भारत में दस्तक दे दी है। बीएमडब्ल्यू ने आज भारत में अपनी एक्स1 एसयूवी के न्यू जनरेशन वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने देश में अपने लाइनअप को बढ़ाया है।
जर्मनी की लग्ज़री कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) के दुनियाभर में कई दीवाने हैं। बीएमडब्ल्यू की लग्ज़री गाड़ियों को हर जगह काफी पसंद किया जाता है। भारत में भी बीएमडब्ल्यू के दीवानों की कमी नहीं है। भारत में बीएमडब्ल्यू की लग्ज़री गाड़ियों के क्रेज़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहाँ लोग बीएमडब्ल्यू की कार का होना स्टेटस सिम्बल भी मानते हैं। बीएमडब्ल्यू कंपनी भी भारतीय मार्केट को काफी अहम मानती है और समय-समय पर देश में नई लग्ज़री गाड़ियाँ लॉन्च करता रहता है। इस महीने अब तक पहले ही भारत में 4 नई गाड़ियाँ लॉन्च कर चुकी बीएमडब्ल्यू ने आज शनिवार, 28 जनवरी को देश में अपनी ऑल न्यू बीएमडब्ल्यू एक्स1 2023 (All New BMW X1 2023) लग्ज़री सेडान को लॉन्च कर दिया है। यह एक न्यू जनरेशन कार है। इस साल अब तक पहले ही महीने में भारत में यह बीएमडब्ल्यू की पांचवी नई कार है।