
सांकेतिक तस्वीर
2023 Renault Duster:
3rd जनरेशन डस्टर पर कंपनी काम कर रही है। इस मॉडल को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानी जाए, तो नई जेनेरेशन की डासिया डस्टर इस साल के अंत में अपना ग्लोबल डेब्यू करेगी । रिपोर्ट्स में मुताबिक यह भी जानकारी सामने आई है कि नई रेनो डस्टर एक नए प्लेटफॉर्म पर आधारित बिल्कुल नया प्रोडक्ट होगा, जिसे भारत में निसान के साथ भी शेयर किया जाएगा। नेक्स्ट-जेन रेनो डस्टर (Renault Duster) में इस बार न सिर्फ नया डिजाइन देखने को मिलने वाला है बल्कि इसमें हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक नई डस्टर की इसकी 4 मीटर से ज्यादा होगी। यह पहले से बड़ी भी होगी।
कब होगी लॉन्च:
रिपोर्ट्स के मुताबिक नई डस्टर इस साल (2023) के अंत तक भारत में लॉन्च की जा सकती है। जबकि खबर यह भी है कि इस फेस्टिव सीजन में भी इसकी एंट्री हो सकती है। लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक नए मॉडल में इस बार plug-in hybrid टेक्नोलॉजी को शामिल किया जा सकता है। जिसकी वजह से इसकी माइलेज में इजाफा होगा। इसे 1.6L पेट्रोल, 1.2L turbo पेट्रोल और 1.3L turbo पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में पेश किया जा सकता है।
इसके अलावा इस मॉडल मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की भी सुविधा मिलेगी। माना जा रहा है कि नई डस्टर को 4 व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ लाया जा सकता है।नए आर्किटेक्चर की वजह से नई डस्टर एसयूवी बड़े Boot और स्पेसियस केबिन के मामले में बेहतर पैकेजिंग की पेशकश करेगी।
डिजाइन और इंटीरियर में होंगे बड़े बदलाव:
नई डस्टर के बाहरी डिजाइन में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे, इसके फ्रंट में नया बोनट, नया बम्पर, नई LED हेडलाइट्स, साइड लुक, नई टेललाइट और टेलगेट देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इसके कैबिन में भी आपको नयापन मिलेगा, यहां पर फुल डिजिटल मीटर कंसोल मिल सकता है। कार में सेफ्टी फीचर्स की कम नहीं रहनी वाली। भारत में नई डस्टर का सीधा मुकाबला हुंडई वेन्यू , टाटा नेक्स्सो और मारुति ब्रेज़ा से होगा। कंपनी को उम्मीद है कि नई डस्टर एक बार अपने सेगमेंट में बेस्ट मॉडल साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Tata Altroz CNG भारत में 19 अप्रैल को होगी लॉन्च
Published on:
18 Apr 2023 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
