scriptस्टील या एल्युमिनियम जानें कौन सी बॉडी बनाती है कार को ज्यादा सेफ | alunimium or steel body which is safe for car | Patrika News

स्टील या एल्युमिनियम जानें कौन सी बॉडी बनाती है कार को ज्यादा सेफ

locationनई दिल्लीPublished: Nov 03, 2018 03:57:07 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

अक्सर लोग मान लेते हैं कि एल्युमिनियम बॉडी, स्टील बॉडी से कम सुरक्षित होती है। और स्टील बॉडी उन्हें हमेशा सुरक्षित रखेगी। लेकिन ये सच नहीं है ।

car

स्टील या एल्युमिनियम जानें कौन सी बॉडी बनाती है कार को ज्यादा सेफ

नई दिल्ली : ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में हर दिन नई-नई तकनीकि पर बेस्ड कारें और बाइक्स आती हैं।लेकिन फिर भी लोग बिना जांच पड़ताल के कही सुनी बातों पर यकीन कर लेते हैं। ऐसे में नए कार चलाने वालों को इस मशीनरी के बारे में सही जानकारी होना बेहद जरूरी होता है। जैसे अक्सर लोग मान लेते हैं कि एल्युमिनियम बॉडी, स्टील बॉडी से कम सुरक्षित होती है। और स्टील बॉडी उन्हें हमेशा सुरक्षित रखेगी। लेकिन ये सच नहीं है ।
लाखों की बाइक से चलते हैं लालू यादव के बेटे तेजप्रताप, तलाक को लेकर हैं खबरों में

यानि कार की सुरक्षा के लिए एल्युमिनियम बॉडी हर लिहाज से सुरक्षित है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो