
नई दिल्ली: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। भले ही आमिर साल में एक पिक्चर करते हैं लेकिन वो हर मामले में रिकॉर्ड कायम करती है। आमिर की फिल्में हों या पर्सनल लाइफ सबमें वो अपने दिल की सुनते हैं। यही वजह है कि वो कभी रैट रेस में शामिल नहीं होते। आमिर के कारों के कलेक्शन को देखकर भी यही कहा जा सकता है।
बॉलीवुड स्टार्स अपनी महंगी और आलीशान कारों के लिए जाने जाते हैं। आमिर खान के पास भी Bentley, मर्सिडीज जैसी कारों का जखीरा है लेकिन इस जखीरे में एक ऐसी कार है जो हमारे लिए चौंकाने वाली थी। कहा तो ये भी जाता है कि आमिर इस कार की सवारी करना बेहद पसंद करते हैं। आप सोच रहे होंगे ऐसी कौन सी कार है ।
दरअसल हम बात कर रहे हैं आमिर की Ford Ecosport की । आपको मालूम हो कि आमिर अक्सर इस कार का इस्तेमाल करते देखे जा सकते हैं फिर वजह चाहें मुंबई का ट्रैफिक हो या खुद को जनता की नजरों से बचाना। चलिए आपको बताते हैं आमिर की इस सस्ती कार की कुछ खास बातें
इन खूबियों के साथ आती है Ford Ecosport-
आमिर के पास Ecosport की फर्स्ट जनरेशन की कार है। ये कार डीजल और पेट्रोल दोनो वेरिएंट्स में आती है। अगर बात करें इंजन की तो इस कार में 1.0 लीटर का EcoBoost और .5-litre Ti-VCT (पेट्रोल ) और 1.5-litre TDCi डीजल इंजन के ऑप्शन्स में मौजूद हैं। वहीं कीमत की बात करें तो ये कार 7.52 लाख की शुरूआती कीमत पर शोरूम में मिल सकती है। ये रकम किसी आम आदमी के लिए तो नहीं लेकिन आमिर के लिए जरूर बेहद कम है।
आपको मालूम हो कि आमिर की फेवरेट इस ecosport को 2012 के ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था, जब कंपनी भारत में वापस अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही थी
Published on:
14 Mar 2019 10:26 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
