कार

ऑटोमोबाइल सेक्टर में होगी Apple की एंट्री, जानें कब लॉन्च करेगा कार

कंपनी ने आने वाले वक्त में कार लॉन्च करने की घोषणा की है।हॉन्ग कॉन्ग बेस्ड कंपनी टीएफ इंटरनेशनल सिक्योरिटीज ने दावा किया है कि

less than 1 minute read
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे मशहूर फोन बनाने वाली एप्पल अब ऑटोमोबाइल सेक्टर में एंट्री करने जा रही है।कंपनी ने आने वाले वक्त में कार लॉन्च करने की घोषणा की है।हॉन्ग कॉन्ग बेस्ड कंपनी टीएफ इंटरनेशनल सिक्योरिटीज ने दावा किया है कि वर्ष 2023 से 2025 के बीच कभी भी कंपनी एप्पल कार लॉन्च कर सकती है। एप्पल के एनालिस्ट मिन्ग ची कू जो अब टीएफ इंटरनेशनल सिक्योरिटीज के लिए काम करते हैं ने कहा, “एप्पल अपनी सर्विसेज बिजनेस जैसे ऑगमेंटिड रियल्टी हेडसेट और एप्पल कार के जरिए दो ट्रिलियन डॉलर की मार्केट कैप कमा

ये भी पढ़ें

आखिरकार बेटी ने खोल ही दी ‘घमंडी’ पिता की सभी पोल, Apple के मालिक ने अपनी बेटी से कही थी ये गंदी बात

Published on:
16 Aug 2018 05:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर