
भारत के सबसे बड़े म्यूजिशियन AR Rahman आज भी चलाते हैं ये साधारण सी कार
आज सिंगर और म्यूजिशियन ए आर रहमान ( AR Rahman ) अपना 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 6 जनवरी, 1967 को तमिलनाडु में जन्मे ए आर रहमान ने 1995 में बॉम्बे एलबम से अपने करियर की शुरुआत की थी और उसके बाद उसी साल में रंगीला एलबम में काम किया। आज हम आपको ए आर रहमान के जन्मदिन के मौके पर उनकी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।
टोयोटा फॉर्च्यूनर ( Toyota Fortuner ) इंजन और पावर की बात की जाए तो टोयोटा फॉर्च्यूनर में 2982 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 169 बीएचपी की पावर और 360 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो ये एसयूवी प्रति लीटर में 13 किमी का दमदार माइलेज दे सकती है। अधिकतम स्पीड की बात की जाए तो ये एसयूवी 176 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है और मात्र 9.6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो ये एसयूवी एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कीमत की बात की जाए तो टोयोटा फॉर्च्यूनर की एक्स शोरूम कीमत लगभग 32 लाख रुपये है।
टोयोटा इटियोस ( Toyota Etios ) इंजन और पावर की बात की जाए तो टोयोटा इटियोस में 1496 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 89 बीएचपी की पावर और 132 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर में 17 किमी का माइलेज दे सकती है। अधिकतम स्पीड की बात की जाए तो ये कार 180 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है और मात्र 10.6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। कीमत की बात की जाए तो टोयोटा इटियोस की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 6.8 लाख रुपये है।
ए आर रहमान की पहली कार हिंदुस्तान एंबेस्डर थी जो कि उन्हें उनकी मां ने 1986 में दी थी। हिंदुस्तान मोटर्स ने एंबेसडर का प्रोडक्शन 1958 से लेकर 2014 तक किया था। एंबेसडर मार्क I फर्स्ट जनरेशन का प्रोडक्शन 1957 से 1962 तक किया गया था। उसके बाद मार्क II को 1962 से 1975 तक बनाया गया। उसके बाद मार्क III को 1975 में बनाया गया। उसके बाद मार्क IV को 1979 से 1990 तक बाजार में बेचा गया। उसके बाद एंबेसडर नोवा को 1990 से 1999 बनाया गया। एंबेसडर 1800 आईएसजेड (क्लासिक) 1992 से 2011 तक बाजार में बेची गई। आखिर में एंबेसडर एनकोर 2013 में लॉन्च की गई।
Published on:
06 Jan 2019 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
