19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या हमारी 10 साल पुरानी JCB भी हो जाएंगी बैन? युवक के इस सवाल से हैरान हुए लोग, जानें क्या मिला जवाब

युवक ने पूछा कि चूंकि यह फोरम ऑन व्हील्स के बारे में है, तो मैं जानना चाहता हूॅं, कि क्या किसी को पता है कि जेसीबी मशीनें भी दिल्ली/एनसीआर के 10 साल पुराने एनजीटी डीजल वाहन प्रतिबंध के तहत आती हैं?

2 min read
Google source verification
jcb-amp.jpg

JCB


क्या मेरी JCB भी हो जाएगी बैन? इस सवाल को सुनकर आपके मन में जरूर ख्याल आ रहा होगा। कि कार को छोड़ यह प्रतिबंध जेसीबी तक कैसे पहुंच गया। दरअसल, इस सवाल को एक कार वेबसाइट से पूछा गया है। जिसके बाद जेसीबी एक बार फिर चर्चा में आ गई है। सामनें आए मैसेज के अनुसार युवक अपनी 10 साल पुरानी जेसीबी के बैन के बारे में जानने का इच्छुक है।


इन्होंने लिखा कि मैं आपके ध्यान में लाना चाहता हूं, कि मेरे पिता के पास एक JCB 3DX 2WD Hydraulic Excavator Loader है, जो HR-38 आरटीओ के तहत 21-10-2010 को यूरो-2 उत्सर्जन मानदंड के तहत रजिस्टर है, और इसका प्रयोग वर्तमान में फरीदाबाद, हरियाणा में किया जा रहा है। जो दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां एनजीटी ने 10 वर्षीय डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगाया है।


युवक ने पूछा कि चूंकि यह फोरम ऑन व्हील्स के बारे में है, तो मैं जानना चाहता हूॅं, कि क्या किसी को पता है कि जेसीबी मशीनें भी दिल्ली/एनसीआर के 10 साल पुराने एनजीटी डीजल वाहन प्रतिबंध के तहत आती हैं? बता दें, हरियाणा के फरीदाबाद में कई अन्य मशीन ऑपरेटर जो 10 साल से अधिक पुरानी जेसीबी मशीनें चला रहे हैं, उन पर अब जुर्माना लगाया जा रहा है। मेरे शोध के अनुसार फार्म और निर्माण उपकरण और मशीनरी एनजीटी के 10 साल पुराने डीजल वाहन प्रतिबंध के तहत शामिल नहीं हैं, लेकिन मुझे इसके बारे में कोई दस्तावेज नहीं मिला है।




ये भी पढ़ें : Vehicle Scrappage Policy से पेरशान होंगे देश के किसान, Haryana सरकार पुराने डीजल वाहनों के बैन पर लेकर आई नया प्रस्ताव, जानें क्या है पूरा मामला



बीएचपी की रिपोर्ट के अनुसार युवक ने आगे कहा कि अगर मेरे साथी बीएचपीियंस द्वारा कुछ दस्तावेज प्रदान किए जा सकते हैं] कि जेसीबी मशीनें NGT के डीजल वाहन प्रतिबंध के तहत कवर नहीं हैं, तो मैं बहुत आभारी रहूंगा। युवक ने आगे कहा कि अगर किसी को एनसीआर क्षेत्र के वाहनों पर लगने वाले प्रतिबंध के बारे में उचित जानकारी है, तो सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं।