
मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी अपनी बेहतरीन कारों के लिए जानी जाती है। अब ऑडी अपनी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने वाली है, जिसके लिए कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल बेस्ड ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी पर फिलहाल काम कर रही है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये कार और कैसे होंगे इसके फीचर्स।
अगर बात करें इंजन की तो
इस कार में 95केडब्ल्यूएच की बैटरी दी जाएगी जो कि 435पीएस की पावर और 800एनएम का टार्क जनरेट करती है। ये सिर्फ 4.6 सेकंड में 0 से 100 किमी की स्पीड पकड़ सकती है। ऑल व्हील ड्राइव से लैस ये कार फुल चार्ज होकर 500 किमी तक चल सकती है। ये कार 210 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है।
भारत में होगी लॉन्च
ऑडी ने इस कार का कॉन्सेप्ट मॉडल जिनेवा मोटर शो 2018 में पेश किया था। अब माना जा रहा है कि इस कार का प्रोडक्शन मॉडल 30 अगस्त, 2018 को पेश किया जा सकता है। ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी को यूरोप के बाजारों में 2018 के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा और उसके बाद बाहर के देशों में 2019 तक लॉन्च किया जाएगा। भारत में ऑडी ई-ट्रॉन का ट्रेडमार्क रजिस्टर्ड कर दिया है, इसलिए ये कार भारत में भी जल्द ही लॉन्च की जाएगी।
कीमत
जानकारी के अनुसार, ई-ट्रॉन कार की एक्स शोरूम कीमत 80 हजार यूरो यानी कि लगभग 64 लाख रुपये तय की जा सकती है। ऑडी ई-ट्रॉन भारत में CBU रूट के तहत आएगी, जिसके चलते इसकी कीमत डबल हो जाएगी। कार पर लगने वाली 100 प्रतिशत इंपोर्ट ड्यूटी के अनुसार, इसकी कीमत लगभग 1.3 करोड़ रुपये हो जाएगी।
इस कार से होगा मुकाबला
बाजार में ऑडी ई-ट्रॉन की टक्कर टेस्ला मॉडल एक्स पी100डी से हो सकती है। टेस्ला की कार में 100के डब्ल्यूएच की बैटरी है, जो कि 532पीएस की पावर और 966एनएम का टार्क जनरेट करती है। ये कार सिर्फ 2.9 सेकंड में 0 से 96 किमी की स्पीड पकड़ लेती है। ऑल व्हील ड्राइव से लैस ये कार फुल चार्ज होकर 540 किमी तक की दूरी तय कर सकती है। ये कार अधिकतम 250 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है। इस कार की अमेरिका में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 64.36 लाख रुपये है।
Published on:
26 Mar 2018 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
