21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यह बैंक महिलाओं को देगा 5 लाख तक का वाहन लोन

अब महिलाएं भी आसानी से अपनी पसंद का वाहन चुनकर अपने पैरों पर खड़ी हो सकती हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Aug 18, 2015

Bharatiya Mahila Bank auto loan

Bharatiya Mahila Bank auto loan

मुंबई। अब महिलाएं भी आसानी से अपनी पसंद का वाहन चुनकर अपने पैरों पर खड़ी हो सकती हैं। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय महिला बैंक ने Her Auto Loan की शुरूआत की है। मंगलवार को बैंक ने महिलाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के ध्येय से यह योजना लांच की।

भारतीय महिला बैंक के अनुसार हर ऑटो लोन ऐसी महिलाओं के लिए पेश किया गया है जो थ्री व्हीलर अथवा ऑटो रिक्शा चलाती हैं या ऐसा ही कोई काम करती हैं। इन महिलाओं के लिए ऋण सुविधा भारतीय महिला बैंक देगा। ऋण यूज्ड व्हीकल, नया व्हीकल, या फिर पेट्रोल, सीएनजी, सौर ऊर्जा अथवा बैटरी से चलने वाले थ्री व्हीलर या ऑटो रिक्शा के लिए लिया जा सकेगा। इस लोन की अधिकतम सीमा 5 लाख रुपए है।

Bharatiya Mahila Bank ने हर ऑटो लोन के साथ ही मेडिकल प्रैक्टिसनर्स महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए बीएबी डॉक्टर्स लोन की भी लांचिंग की। अपनी क्लिनिक की स्थापना, उपकरण खरीदने, एक्स रे लैब अथवा नर्सिंग होम खोलने के लिए यह लोन उन महिलाओं के लिए है जिनकी न्यूनतम योग्यता एमबीबीएस, बीएएमएस, बीडीएस, बीएचएमए या बीयूएमएस है। इस लोन के तहत अधिकतम सीमा 5 करोड़ रुपए है।

ये भी पढ़ें

image