scriptBajaj Pulsar 220F और Avenger 220 ABS की कीमत का हुआ खुलासा, यहां जानें सबकुछ | bajaj pulsar 220f and avenger 220 abs price revealed | Patrika News

Bajaj Pulsar 220F और Avenger 220 ABS की कीमत का हुआ खुलासा, यहां जानें सबकुछ

locationनई दिल्लीPublished: Jan 09, 2019 01:03:23 pm

Submitted by:

Sajan Chauhan

बजाज पल्सर 220एफ ( Bajaj Pulsar 220F ) और बजाज एवेंजर 220 ( Bajaj Avenger 220 ) एबीएस वेरिएंट जल्द लॉन्च होने जा रही हैं।

Bajaj Pulsar 220F

Bajaj Pulsar 220F और Avenger 220 ABS की कीमत का हुआ खुलासा, यहां जानें सबकुछ

देश की जानी-मानी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज जल्द ही अपनी बेहतरीन बाइक बजाज पल्सर 220एफ ( Bajaj Pulsar 220F ) और बजाज एवेंजर 220 ( Bajaj Avenger 220 ) एबीएस वेरिएंट को जल्द ही लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में ये दोनों बाइक स्पॉट की गई हैं। आइए जानते हैं कैसी हैं ये दोनों बाइक और कैसे हैं इनके फीचर्स…

कीमत
कीमत की बात की जाए तो पल्सर 220 एफ एबीएस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.05 लाख रुपये और बजाज एवेंजर स्ट्रीट 220 और क्रूज 220 एबीएस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.02 लाख रुपये है। बिना एबीएस वाली पल्सर 220एफ के मुकाबले एबीएस वेरिएंट की कीमत 7,600 रुपये ज्यादा है। बिना एबीएस एवेंजर की कीमत के मुकाबले एबीएस वाली एवेंजर की कीमत लगभग 6,700 रुपये ज्यादा है। इन दोनों बाइक्स में सिंगल चैनल एबीएस है।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो बजाज पल्सर 220एफ में 220 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 20.9 एचपी की पावर और 18.5 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। एबीएस के अलावा इस बाइक में को भी बदलाव नहीं किया गया है।

इंजन और पावर की बात की जाए तो बजाज एवेंजर 220 में 220 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 19 एचपी की पावर और 17.5 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। एबीएस के अलावा इस बाइक में को भी बदलाव नहीं किया गया है। फिलहाल इन बाइक्स को बजाज की डीलरशिप पर पहुंचना शुरू कर दिया गया है। अब जल्द ही कंपनी इन्हें आधिकारिक रूप से भी लॉन्च कर सकती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो