
Mahindra Thar climbing up a hill
पिछले एक दशक में टेक्नोलॉजी का तेज़ी से विकास हुआ है। तेज़ी से विकसित हो रही टेक्नोलॉजी का असर हर जगह देखने को मिलता है। कोई भी सेक्टर टेक्नोलॉजी से अछूता नहीं है। इनमें ऑटोमोबाइल सेक्टर भी शामिल है। तेज़ी से विकसित होती टेक्नोलॉजी का असर ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी देखने को मिलता है। आजकल मार्केट में मिलने वाली लेटेस्ट कार में कई तरह के शानदार फीचर्स मिलते हैं। इन फीचर्स से कई तरह की सुविधाएं होती हैं। कार में अलग-अलग कामों के लिए कई फीचर्स मिलते हैं। इन्हीं में से एक फीचर हिल होल्ड कंट्रोल (Hill Hold Control) भी है, जो बड़े काम का होता है।
क्या है हिल होल्ड कंट्रोल?
हिल होल्ड कंट्रोल कार में मिलने वाला ऐसा फीचर है जिससे पहाड़ी या दूसरी किसी चढ़ाई वाली जगह पर कार चलाने पर कार का कंट्रोल बना रहता है और वो पीछे की तरफ नहीं जाती। इस फीचर की मदद से पहाड़ियों पर चढ़ाई में कार चलाना आसान हो जाता है।
हिल होल्ड कंट्रोल के फायदे
हिल होल्ड कंट्रोल फीचर के एक से ज़्यादा फायदे होते हैं। आइए उन पर एक नज़र डालते हैं।
1. पहाड़ियों पर कार चलाना होता है सुविधाजनक
हिल होल्ड कंट्रोल फीचर एक सबसे बड़ा और स्वाभाविक फायदा है पहाड़ियों पर कार चलाने में होने वाली सुविधा। इस फीचर की मदद से किसी भी चढ़ाई वाली जगह पर कार चलाने के दौरान कार का कंट्रोल बना रहता है और ड्राइविंग एक्सपीरियंस सुविधाजनक होता है। इस फीचर के इस्तेमाल से चढ़ाई पर कार पीछे की तरफ नहीं जाती और उसका बैलेंस बना रहता है। ऑफ रोडिंग में यह फीचर काफी काम आता है।
यह भी पढ़ें- पुरानी कार खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो हो सकता है नुकसान
2. इंजन पर कम प्रेशर पड़ता है
कम सामान्य तौर पर चढ़ाई पर कार चलाते समय कार के इंजन पर प्रेशर ज़्यादा पड़ता है। पर हिल होल्ड कंट्रोल फीचर का इस्तेमाल करते हुए कार को चढ़ाई पर चलाते समय कार के इंजन पर कम प्रेशर पड़ता है।
3. हैंडब्रेक पर प्रेशर होता है कम
अक्सर ही चढ़ाई पर ड्राइव करते समय हैंडब्रेक का कई बार इस्तेमाल करना पड़ता है। हिल होल्ड कंट्रोल के इस्तेमाल से हैंडब्रेक का इस्तेमाल लगभग न के बराबर करना पड़ता है और इस पर प्रेशर भी कम पड़ता है।
यह भी पढ़ें-कार में रखना ज़रूरी है PUC सर्टिफिकेट, नहीं तो लग सकता है हज़ारों का जुर्माना
Published on:
14 Mar 2023 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
