scriptबड़े काम के हैं ये टायर्स खराब रास्तों पर भी नहीं होगा पंचर और माइलेज आपकी सोच से ज्यादा | benefits of tubeless tyres | Patrika News

बड़े काम के हैं ये टायर्स खराब रास्तों पर भी नहीं होगा पंचर और माइलेज आपकी सोच से ज्यादा

locationनई दिल्लीPublished: Apr 30, 2019 11:28:36 am

Submitted by:

Pragati Bajpai

ट्यूबलेस टायर के फायदे
आसानी से बन जाता है पंचर
एक्सीडेंट का खतरा होता है कम

tubeless tyres

बड़े काम के हैं ये टायर्स खराब रास्तों पर भी नहीं होगा पंचर और माइलेज आपकी सोच से ज्यादा

नई दिल्ली: बाइक हो या कार इनमें लगे टायर्स का इनकी परफार्मेंस का सीधा संबंध होता है। इसीलिए गाड़ी में क्वालिटी टायर्स का होना बेहद जरूरी होता है। मार्केट में आजकल ट्यूबलेस और ट्यूबवाले दोनो ही तरह के टायर्स मौजूद हैं। लेकिन इन दोनो में कौन से टायर आपके लिए बेहतर होंगे ये जानने के लिए आपको दोनो के फायदे और नुकसान के बारे में पता होना चाहिए। आज हम आपको ट्यूबलेस टायर्स के फायदे के बारे में बताएंगे जिन्हें जानने के बाद आप यही टायर अपनी कार में लगवाएंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो