10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1000cc इंजन वाली ये कारें हैं बेहद किफायती, 25 km से ज्यादा की माइलेज और कीमत 5 लाख से भी कम

Best 1000cc engine car: यहां हम आपको 1000cc इंजन से लैस कुछ ऐसी कारों की जानकारी दे रहे हैं जिनकी कीमत 5 लाख से कम है। रिपोर्ट में हम मारुति सुजुकी और रेनो ब्रांड्स की कारों की जानकारी दे रहे हैं ...

3 min read
Google source verification
best_1000cc_cars.jpg

Best Small cars Under 5 Lakh: भारत में एंट्री लेवल कारों का बाजार भी अच्छा है, लेकिन शायद आने वाले समय में आपको ये कारें बाजार से गायब होती नज़र आ सकती हैं, सबसे बड़ी बजह है इनकी कीमतों में लगातार बढ़ोतरी का होना। अब इनकी कीमत भी काफी ज्यादा हो रही हैं, जिसके चलते लोग अब दूसरे मॉडल्स पर शिफ्ट हो रहे हैं। लेकिन अभी भी काफी कुछ ऐसे मॉडल हैं जोकि किफायती कीमतों में उपलब्ध हैं। यहां हम आपको 1000cc इंजन से लैस कुछ ऐसी कारों की जानकारी दे रहे हैं जिनकी कीमत 5 लाख से कम है। यहां हम मारुति सुजुकी और रेनो ब्रांड्स की कारों की जानकारी दे रहे हैं।



मारुति सुजुकी की S-Presso आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकती है। इसे माइक्रो एसयूवी भी आप कह सकते हैं। इसे चलते हुए एसयूवी जैसा अनुभव आप पा सकते हैं। इंजन की बात करें तो नई S-Presso में पावरफुल नया Next Gen K-Series 1.0L Dual Jet, Dual VVT इंजन लगा है जोकि Idle Start-Stop टेक्नोलॉजी से लैस है, यही फीचर्स माइलेज बढ़ाने में भी मदद करता है।

यह इंजन 49kW की पावर 5500rpm पर और 89Nm का टॉर्क 3500rpm पर देता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और AGS गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। इसमें स्पेस अच्छा है और 4 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। सेफ्टी के लिए इस कार में एयरबैग्स, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए हैं वहीं इसकी एक्स-शो रूम कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें: Volvo C40 Recharge से उठा पर्दा फुल चार्ज में चलेगी 530 किलोमीटर



Maruti Alto K10:

मारुति सुजुकी Alto K10 नए अवतार में ग्राहकों को लुभा रही ही है। ऑल्टो K10 में कंपनी ने K-सीरीज 1.0-लीटर इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 67 hp की पावर जेनरेट करता है। यह इंजन करीब 66 बीएचपी की मैक्स पावर और 89 पीएस का टॉर्क देता है।मैनुअल और ऑटोमैटिक के रूप में AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन है। कार में स्पेस ठीक है, 4 लोग आसानी से बैठ सकते हैं।

स्टैंडर्ड कंडिशंस में 24.90 किमी प्रति लीटर का माइलेज कंपनी क्लेम कर रही है। सेफ्टी के लिए इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एयरबैग्स की सुविधा मिलती है। इस कार की कीमत 3.99 लाख से शुरू होती हैं।




Renault Kwid:

एंट्री लेवल कार सेगमेंट में Result Kwid काफी लम्बे समय से टिकी हुई है इस सूची की दूसरी कार है, इस एंट्री-लेवल हैचबैक की कीमत वर्तमान में 4.69 लाख रुपये से शुरू होती है। कार निर्माता Kwid को चार ट्रिम्स RXE, RXL, RXT, और RXZ में सेल करती है, वहीं इस कार में दो पेट्रोल इंजन 0.8-लीटर और 1-लीटर यूनिट मिलती है। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है, कि यह हैचबैक 22.3 kmpl तक माइलेज देने में सक्षम है। कार में स्पेस अच्छा है।


यह भी पढ़ें: 8 महीने के पार हुआ नई Maruti Jimny का वेटिंग पीरियड