14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरों की नाक में दम करेंगी ये बेस्ट कार एक्सेसरीज! कीमत 1000 रुपये से कम

  Car Safety Accessories: यहां हम आपको अमेजन पर उपलब्ध, 1000 रुपये से कम कीमत में आने वाली ऐसी ही एक्सेसरीज के बारे में जानकारी दे रहे हैं...

3 min read
Google source verification
car_safe.jpg

Best Car Safety Accessories: वैसे तो आजकल कारों में कई सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते है.. कारें अब एडवांस्ड हो गई हैं। लेकीन अभी भी कई ऐसे मॉडल हैं जोकि बेसिक फीचर्स के साथ आते हैं, और चोरों की नज़र सबसे ज्यादा ऐसी ही कारों पर होती हैं। आपको बता दें कि कार में मौजूद की-लैस एंट्री भी चोरों की नज़र से बच नहीं सकती। समय पहले भोपाल में हाईटेक और फुली ऑटोमैटिक फॉर्च्यूनर की चोरी सिर्फ 5 मिनट में हो गई थी।

आजकल चोर इन एडवांस्ड कारों को हैक करने चोरी करने लगे हैं। लेकिन इस समय मार्केट में कुछ ऐसी बेहतरीन एक्सेसरीज मौजूद हैं जिन्हें अगर आप अपनों कार में लगवा लेते हैं तो चोरी होने का खतरा न के बराबर होगी और चोरों की नाक में भी दम होगा। यहां हम आपको अमेजन पर उपलब्ध, 1000 रुपये से कम कीमत में आने वाली ऐसी ही एक्सेसरीज के बारे में जानकारी दे रहे हैं...



गियर शिफ्ट लॉक:

कार की सेफ्टी बढ़ाने के लिए आप गियर शिफ्ट लॉक का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह गियर शिफ्टर को पूरी तरह से लॉक कर देता है। ऐसे में अगर चोर गाड़ी में घूस भी जाता है और इंजन स्टार्ट भी कर लेता है तो गाड़ी आगे नहीं बढ़ा पाएगा। गियर शिफ्ट लॉक काफी मजबूत होते हैं, इन्हें आसानी से तोड़ना और काटना मुश्किल टास्क होता है। गियर शिफ्ट लॉक को आप आसानी से कार शो-रूम, कार एक्सेसरीज मार्केट या ऑन लाइन खरीद सकते हैं। गियर शिफ्ट लॉक की कीमत अलग-अलग होती है, इसलिए अच्छी क्वालिटी का प्रोडक्ट खरीदें।अमेजन पर इसकी कीमत 989 के आस-पास है ।


पैडल लॉक:

कार की बेहतर सुरक्षा के लिए पैडल लॉक एक्सीलेरेटर और ब्रेक लॉक करने के काम आता है। अगर आप इसे अपनी कार में लगा लेते हैं तो कोई भी चोर आपकी गाड़ी को आसानी से नहीं चुरा पाएगा। इनमें से किसी एक लॉक को भी यूज किया जा सकता है या ज्यादा सेफ्टी के लिए एक से ज्यादा सेफ्टी के लिए एक से ज्यादा लॉक भी यूज किए जा सकते हैं। आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट से खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 899 रुपये से शुरू होती है।


यह भी पढ़ें: Hero Xtreme 160R 4V को सीधे टक्कर देती हैं ये बाइक्स

स्टीयरिंग व्हील लॉक:

कार की सेफ्टी के लिए भी स्टीयरिंग व्हील लॉक काफी उपयोगी साबित होता है। यह लॉक कई तरह की डिजाइन में उपलब्ध हैं। इस डिवाइस का काम स्टीरिंग को घूमने से रोकना है। कुछ नए स्टीयरिंग लॉक में अलार्म का फीचर भी मिलता है, जैसे ही इन्हें कोई खोलने की कोशिश करेगा तो अलार्म बज उठेगा।

कुछ ऐसे भी लॉक उपलब्ध हैं जो स्टीयरिंग के साथ-साथ ब्रेक या एक्सीलेरेटर पेडल को भी लॉक कर देता है। स्टीयरिंग व्हील लॉक की कीमत 600 रुपये से शुरू हो जाती हैं और इसे आप आसानी से इस्तेमाल भी कर सकते हैं। स्टीयरिंग व्हील लॉक को आप आसानी से कार शो-रूम, कार एक्सेसरीज मार्केट या ऑन लाइन खरीद सकते हैं।



व्हील लॉक:

अक्सर हमें अपनी कार को किसी ऐसी सुनसान जगह पर पार्क करनी पड़ जाती है जहां हम सुरक्षित महसूस नहीं करते। अब ऐसे में कार की सेफ्टी के लिए हम व्हील लॉक का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसे कार के व्हील पर लग्गाय जाता है। यह मेटल का बना होता है और काफी मजबूत भी होता है।

इसे तोड़ना या काटना इतना आसान नहीं होता। इसका प्लस पॉइंट यह है कि गाड़ी के बाहर से ही नजर आ जाता है। ऐसे में कोई चोर आपकी गाड़ी चुराने के बारे में सोच रहा है तब शायद अपना विचार बदल दे। इसकी कीमत 999 रुपये के आस-पास है, आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: TVS iQube और Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की जगह जमकर बिका ये स्कूटर

नोट: मॉडल,डिजाइन और ब्रांड के हिसाब से कार एक्सेसरीज की कीमतों में अंतर हो सकता