24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6 लाख में खरीदें ये दमदार Compact SUV, साथ में मिलेगी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ खास कॉम्पैक्ट SUV गाड़ियों के बारे में जानकरियां दे रहे हैं जिनकी कीमत 6 लाख रुपये से भी कम है।

2 min read
Google source verification
best_compact_suv.jpg

भारतीय कार बाजार अब तेजी से बदल रहा है। लोगों के कार खरीदने का टेस्ट चेंज हो रहा है। पिछले कुछ सालों में देखने को आया है कि ग्राहक अब सब-कॉम्पैक्ट SUV गाड़ियों की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं। दरअसल हैचबैक कारों की कीमत में अब सब-कॉम्पैक्ट SUV आने लगी हैं। इसी बात को समझते हुए अब काफी ऑटो कंपनियां इसी सेगमेंट को कैश करने में लगी हैं। सब-कॉम्पैक्ट SUV में जहां एक तरफ स्पोर्टी डिजाइन देखने को मिलता है तो वहीं सीटिंग पोजीशन हाई होती है जिसकी वजह से ड्राइव करने में काफी मज़ा आता है। इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ खास कॉम्पैक्ट SUV गाड़ियों के बारे में जानकरियां दे रहे हैं जिनकी कीमत 6 लाख रुपये से भी कम है।

Tata Punch

टाटा मोटर्स (tata motors) की सब-कॉम्पैक्ट SUV ‘Punch’ का इस समय काफी तेजी से पॉपुलर हो रही है। ग्लोबल एनकैप में इस गाड़ी को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। Tata Punch की एक्स-शो रूम कीमत 5.64 लाख से शुरू होती है। इंजन की बात करें तो Tata Punch में 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन मिलता है जोकि 86 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। Punch को नए ALFA-ARC (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड आर्किटेक्चर) प्लेटफ़ॉर्म पर तैयार किया गया है और यह हल्का और मजबूत है साथ सेफ्टी के लिहाज से भी काफी बेहतर माना जाता है। Punch में Disc ब्रेक, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और ड्यूल एयर बैग्स जैसे फीचर्स सेफ्टी मिलते हैं। इस गाड़ी में स्पेस अच्छा मिल जाता है।

Nissan Magnite

Nissan (निसान) की Magnite (मैगनाइट)भी इस समय भारत में काफी पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट SUV के रूप में अपनी जगह बना चुकी है। Magnite की एक्स-शो रूम 5.76 लाख से शुरू होती है। Magnite में दो पेट्रोल इंजन मिलते हैं, जिसमें एक 1.0 लीटर और दूसरा 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है। इसका 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 70 bhp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता। जबकि इसका 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट 97 bhp का पावर और 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। वहीं टर्बो पेट्रोल इंजन में CVT गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। ASEAN NCAP (New Car Assessment Programme) सेफ्टी क्रैश टेस्ट रिपोर्ट के अनुसार निसान मैगनाइट 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। Magnite की परफॉरमेंस अच्छी है और इसलिए माइलेज भी आपको बढ़िया मिल जाती है। सेफ्टी के लिए इसमें Disc ब्रेक, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD और ड्यूल एयर बैग्स जैसे खास फीचर्स मिलते हैं।

Renault Kiger

6 लाख के बजट में आप Renault Kiger सब-कॉम्पैक्ट SUV पर भी नज़र डाल सकते हैं। इसका डिजाइन काफी बोल्ड है। Kiger की एक्स-शो रूम कीमत 5.79 लाख रुपये से शुरू होती है।इंजन की बात करने तो Kiger में आपको 1.0-लीटर का पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन चुनने का ऑप्शन मिलता है जोकि क्रमशः 72PS/100PS की पावर देता है और 96Nm/160Nm का टॉर्क देता है Kiger में मैन्युअल, AMT और CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। Kiger में स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है। सेफ्टी के लिए इसमें Disc ब्रेक, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD और ड्यूल एयर बैग्स जैसे खास फीचर्स मिलते हैं। इसके Boot में आपको 405L का स्पेस मिल जाता है।