
Iincrease CNG car mileage: जब से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा होने लगा है तब से CNG वाहनों की बिक्री भी बढ़ी है। डेली यूज़ के लिए CNG करें अभी भी काफी सस्ती पड़ती हैं। हालाकि इलेक्ट्रिक कारें अब किफायती दाम में आने लगी हैं लेकिन अभी भी थोड़ा समय और लगेगा इन्हें लोगों को अपनाने में। खैर आज का विषय है कि अगर आप CNG कार चलाते हैं और अब आपको इसकी माइलेज कम मिल रही है तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं।
जिस CNG का रको हम सस्ता और किफायती समझकर इस्तेमाल कर रहे हैं पता चला कि ये तो जेब पर महंगी पड़ रही हैं। अगर आपकी CNG कार भी कम माइलेज दे रही है और माइलेज में इजाफा चाहते हैं तो हम यहां आपको कुछ ऐसे टिप्स बाते रहे हैं जोकि आपके लिए काफी किफायती साबित हो सकते हैं .... आइये जानते हैं।
सबसे पहले लीकेज करें चेक:
CNG सिलेंडर को और उसकी पाइप को ठीक से जा चेक कर लें क्योंकि इनमें लीकेज की समस्या आ सकती है, जिसकी वजह से गैस धीरे-धीरे लीक होकर बाहर निकलती रहती है और हमें इसका पता भी नहीं चल पाता। जिसकी वजह से गाड़ी की माइलेज कम होती चली जाती है। अगर कोई समस्या आपकी भी कार में है तो तुरंत इसे ठीक करा लें, ताकि आप गैस की बचत कर सकें, इतना ही नहीं गैस लीक होने की वजह से आग लगने की संभावना भी बढ़ जाती है।
वॉल्व की जांच है बेहद जरूरी:
कार में लगी CNG किट के वॉल्व की जांच करें, कई बार इसमें दिक्कतें आनी शुरू हो जाती है जिसकी वजह से गैस लीक होने लगती है, यह भी एक बड़ा कारण होता है माइलेज के कम होने का, इसलिए फ़ौरन वॉल्व को ठीक करा लें। यह आपको किट के लिए भी बेहतर होगा।
एक भी सर्विस मिस न करें:
अपनी CNG कार की समय पर सर्विस करा लें, क्योंकि ऐसा करने से गाड़ी की परफॉरमेंस में तो फर्क पड़ेगा ही साथ ही माइलेज में भी इजाफा होगा। याद रहे कार की सर्विस किसी लोग जगह से न करा कर ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर ही जायें।
ड्राइव करने का हो सही तरीका:
माइलेज कम आने का सबसे बड़ा कारण आपके गाड़ी चलाने पर भी निर्भर करता है। अगर आपको 30 सेकंड से ज्यादा रुकना पड़े तो इंजन बंद कर दें, इससे गैस की बचत होगी। इसके अलावा क्लच और एक्सीलेरेट का सही इस्तेमाल करें। अगर आप इन जरूरी बातों का ध्यान रखेंगे तो आसानी से आपकी CNG कार बेहतर माइलेज देगी।
Published on:
03 Jun 2023 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
