11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भारत में बिकने वाली पांच स्टाइलिश कारें, देखें कौन सी है बेस्ट

अगर आप भी कोई ऐसी ही स्टाइलिश कार खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको युवाओं के खासतौर पर सूट करने वाली पांच बेहतरीन कारों के बारे में बता रहे हैं।

2 min read
Google source verification
car

भारत में बिकने वाली पांच स्टाइलिश कारें, देखें कौन सी है बेस्ट

आज के दौर में बहुत सी ऑटोमोबाइल कंपनियां युवाओं को खासतौर पर ध्यान देते हुए कारें तैयार कर रही हैं। अगर आप भी कोई ऐसी ही स्टाइलिश कार खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको युवाओं के खासतौर पर सूट करने वाली पांच बेहतरीन कारों के बारे में बता रहे हैं।

हुंडई एलीट आई20 ( Hyundai Elite i20 ) इंजन और पावर की बात की जाए तो हुंडई एलीट आई20 में 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 83 बीएचपी की पावर और 114 एनएम का टार्क पैदा करता है। इसका पेट्रोल वेरिएंट प्रति लीटर में 18.6 किमी की दूरी तय कर सकता है। कीमत की बात की जाए तो हुंडई एलीट आई20 की एक्स शोरूम कीमत लगभग 5.41 से 9.21 लाख रुपये तक है।

मारुति सुजुकी बलेनो ( Maruti Suzuki Baleno ) इंजन और पावर की बात करें तो इस कार में 1248 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 84 बीएचपी की पावर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज की बात करें तो इस कार का माइलेज 27 किलोमीटर प्रति लीटर है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 6.45 लाख रुपये से 8.44 लाख रुपये तक है।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट ( Maruti Suzuki Swift ) इंजन और पावर की बात की जाए तो मारुति सुजुकी स्विफ्ट में 1.2 लीटर के सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 84 बीएचपी की पावर और 115 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। पेट्रोल वेरिएंट प्रति लीटर में 22 किमी का माइलेज देता है। कीमत की बात की जाए तो मारुति सुजुकी स्विफ्ट की एक्स शोरूम कीमत लगभग 4.99 से 8.76 लाख रुपये तक है।

फोर्ड फिगो ( Ford Figo ) इंजन और पावर की बात की जाए तो फोर्ड फिगो में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 95 बीएचपी की पावर 115 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा। 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 99 बीएचपी की पावर और 215 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा। कीमत की बात की जाए तो मारुति सुजुकी स्विफ्ट की एक्स शोरूम कीमत लगभग 5.52 से 8.25 लाख रुपये तक है।

फॉक्‍सवैगन पोलो ( Volkswagen Polo ) इंजन और पावर की बात की जाए तो फॉक्‍सवैगन पोलो में 1 लीटर का पेट्रोल इंजन है जो कि 72 बीएचपी की पावर और 95 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर टीडीआई इंजन दिया गया है जो कि 88 बीएचपी की पावर और 230 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो फॉक्‍सवैगन पोलो की एक्स शोरूम कीमत लगभग 5.54 से 9.33 लाख रुपये तक है।