21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6 लाख से कम कीमत में मिलने वाली बेस्ट SUVs, माइलेज भी 27km के पार

Top 3 Entry Level SUVs: अगर आप भी एक नई एंट्री लेवल SUV खरीदने की सोच रहे हैं यहां हम आपको देश में मौजूदा मॉडल्स की जानकारी दे रहे हैं जिनकी कीमत 6 लाख से शुरू हो रही है…

4 min read
Google source verification
top_3_suvs.jpg

Best Entry Level SUV

Best SUV under 6 Lakh in India: देश में SUVs का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है । एंट्री लेवल से लेकर मिड साइज़ SUV की डिमांड लगातार बढ़ रही है। लेकिन सबसे ज्यादा मांग एंट्री SUVs की है। यह प्राइस सेगमेंट उन ग्राहकों को लुभा रहा है जोकि हैचबैक और सेडान कारों से बोर हो गये हैं और कुछ नया चाहते हैं। SUV में सीट हाईट बेहतर मिलती है जिसकी वजह से रोड की विजिबिलिटी काफी बेहतर बनती है और ड्राइव करने में आत्मविश्वास बनता है। इतना ही पावर के साथ बेहतर माइलेज और सेफ्टी भी आपको मिलती है। अगर आप भी एक नई एंट्री लेवल SUV खरीदने की सोच रहे हैं यहां हम आपको देश में मौजूदा मॉडल्स की जानकारी दे रहे हैं जिनकी कीमत 6 लाख से शुरू हो रही है....

Hyundai EXTER

कीमत: 5.99 लाख से शुरू

हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई मोटर इंडिया की एंट्री लेवल एसयूवी एक्स्टर (EXTER) ने आते ही बाजार में धूम मचा दी है। यह इस सेगमेंट की पहली ऐसी SUV है जोकि कई बेस्ट इन क्लास और सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स से लैस है। चार मीटर से कम लबाई वाली इस EXTER अपने डिजाइन के दम पर इम्प्रेस करती है। इंजन की बात करें तो इसमें 1.2L Kappa पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 83 PS की पावर और 113.8 Nm का टॉर्क देता है और यह 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स से लैस है।

कंपनी का दावा है कि यह 19.4 kmpl की माइलेज ऑफर करती है। EXTER को आप CNG में भी खरीद सकते हैं। CNG किट के साथ यह 27.1 किमी प्रति किलो का माइलेज देने का दावा करती है। नई एक्सटर का डिजाइन स्पोर्टी और बोल्ड है, और यह यूथ को लुभाने का दम रखती है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 180 mmऔर इसमें 319 लीटर का Boot स्पेस भी मिल जाता इसमें 8 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।



इसके अलावा सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, 3 पॉइंट सीट बेल्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, वॉयस कमांड वाले इलेक्ट्रिक सनरूफ और डुअल लेंस के साथ डैशकैम भी मिलता है। सिटी लेकर हाइवे पर यह बेहतर प्रदर्शन करती है। नई Exter की एक्स-शो रूम कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

Nissan Magnite

कीमत: 5.99 लाख से शुरू

यह ऐसी एंट्री लेवल SUV है जिसने भारत में निसान को मजबूती दी है। इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है। सेफ्टी में इसे 4 स्टार रेटिंग मिली है और यह भी इसका एक बड़ा प्लस पॉइंट है। सिटी लेकर हाइवे पर यह बेहतर प्रदर्शन करती है। सेफ्टी के लिए EBD के साथ ABS, डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलते हैं।




इंजन की बात करें तो Nissan Magnite में दो पेट्रोल इंजन मिलते हैं, जिसमें एक 1.0 लीटर और दूसरा 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट। इसका 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 70 bhp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता। जबकि इसका 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट 97 bhp का पावर और 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

ये दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है. वहीं टर्बो पेट्रोल इंजन में CVT गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। इसमें स्पेस अच्छा है और 5 लोग आसानी से इसमें बैठ सकते हैं।


Renault Kiger

कीमत: 5.49 लाख से शुरू

एंट्री लेवल SUV सेगमेंट में Kiger काफी स्टाइल मॉडल है। हाल ही में इसे अपडेट करके बाजार में उतारा है।सेफ्टी में इसे 4 स्टार रेटिंग मिली है। यह यूथ को खूब पसंद आती है। इसमें 8 इंच का टच स्क्रीन सिस्टम दिया है। वहीं KIGER में वायरलैस कनेक्टिविटी, LED हेडलेप्स, एलाय व्हील्स और हाई सेंटर कंसोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें 60/40 स्प्लिट सीट मिलती है।

ये एसयूवी दो अलग-अलग पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ आती है, इसके एक वेरिएंट में 1 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड इंजन दिया गया है, जो कि 72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 100PS की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये दोनों इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है।



यह कॉम्पैक्ट जरूर है पर दिखने में कम्पलीट SUV भी नज़र आती है, डिजाइन की बात करें तो इसका फ्रंट बोल्ड है जबकि रियर से इसका डिजाइन क्लीन और शार्प है, स्पेस की बात करें तो इसमें जगह आपको काफी अच्छी मिल जाती है। इसके अलावा पीछे सामान रखने के Boot में जगह आपको अच्छी मिल जायेगी। सिटी और हाइवे पर इसकी परफॉरमेंस बेहतर बनती है।

सेफ्टी के लिए EBD के साथ ABS, डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसकी एक्स-शो रूम कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके बेस मॉडल बाकी की SUVs की तुलना में 49 हजार रुपये महंगा है।