
महाबचत ऑफऱ, KWID से लेकर Duster तक मिल रहा है 1.5 लाख रूपए तक का डिस्काउंट
नई दिल्ली: साल 2018 में रेनो-निसान की कारें ज्यादा नहीं बिकीं। Kwid और Duster के अलावा इस कंपनी की कोई कार ज्यादा नहीं बिकीं। लेकिन 2019 में दोनों वाहन निर्माता नई रणनीति के साथ मार्केट में उतरने को तैयार है। लिए भी तैयार हो रहे हैं। कस्टमर्स को डीलरशिप की ओर लाने के लिए वर्तमान में कारों पर काफी अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है। आइए बताते हैं इस जनवरी में रेनो-निसान और डैटसन द्वारा किस कार पर कितना ऑफर दिया जा रहा हैं।
kwid- कंपनी अपनी सबसे छोटी और पापुलर कार पर एक्सचेंज ऑफर के साथ पेश किया जा रहा है। Kwid पर तीसरे और चौथे वर्ष के लिए वारंटी कवर के साथ 20,000 तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें कॉर्पोरेट छूट भी है। आपको मालूम हो कि कंपनी इस साल Kwid पर आधारित एमपीवी भी लांच करेगी, जिसे अब तक आरबीसी (कोड नेम) से जाना जाता है
Renault Lodgy-Renault Lodgy अपने सेगमेंट में काफी विशाल और आरामदायक MPV है। इसका सीधा मुकाबला Mahindra Marazzo से है। कंपनी इस कार पर 1.50 लाख रुपए तक की भारी छूट दे रही है। कार के स्टैंडर्ड और आरएक्सई वेरिएंट पर 50 लाख रुपए की छूट और स्टेपवे मॉडल के पर 1 लाख रुपए की नकद छूट दी जा रही है। बता दें, वर्तमान में कॉर्पोरेट छूट के रूप में 5,000 भी दिए जा रहे हैं।
capture- रेनो कैप्चर पर 1.20 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा कार पर 60,000 रुपए तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। बता दें, हाल ही में लांच होने वाली किक्स उसी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।
निसान अपनी माइक्रा पर 55,000 रुपए तक की छूट दे रही है इसके साथ ही 12,000 रुपए का कैश डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। कार पर 15,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी मौजूद है। वहीं सरकारी कर्मचारियों के लिए 7,000 की अतिरिक्त छूट दी जा रही है। हालांकि, यदि आप माइक्रा एक्टिव वेरिएंट खरीदते हैं,तो नकद छूट मूल्य 22,000 रुपए तक है।
निसान की सबसे विशाल सेडान Sunny पर इस समय 54,500 तक की छूट मिल रही है। कार पर डिस्काउंट के साथ 12,500 का एक साल का फ्री इंश्योरेंस भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही कार पर 30,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी मौजूद है।
Published on:
14 Jan 2019 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
