23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूमि पेडनेकर की इस लग्जरी MPV में लगे हैं 17 स्पीकर्स, इसके आगे मर्सिडीज भी पड़ जाती है फीकी, इतनी है कीमत

Happy birthday Bhumi Pednekar: भूमि पेडनेकर के जन्मदिन पर हम आपको इनकी लाइफ स्टाइल के साथ इनकी एक खास कार के बारे में भी बता रहे हैं, जिनमें वो अक्सर नज़र आती हैं। अगर आप भी भूमि के फैन हैं तो ये खबर आपके लिए है।

2 min read
Google source verification
bhumi_pednekar.jpg


Bhumi Pednekar car collection: बॉलीवुड और लग्जरी लाइफस्टाइल का कनेक्शन हमेशा से ही रहा है। इन सबमे कारों का सबसे अहम् योगदान रहता है। आये दिन कोई न कोई बॉलीवुड सेलेब्रिटी अपनी नई कार के साथ नज़र आ जाता है। बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर आज यानी 18 जुलाई को एक्ट्रेस अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। बहुत ही कम समय में इन्होने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग और खास पहचान बना ली है।

भूमि को दम लगा के हईशा, सांड की आंख, टॉयलेट: एक प्रेम कथा, सावधान और बाला जैसे कई शानदार फिल्मों के लिए जाना जाता है जहां अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर दर्शकों का दिल जीता। भूमि पेडनेकर के जन्मदिन पर हम आपको इनकी लाइफ स्टाइल के साथ इनकी एक खास कार के बारे में भी बता रहे हैं, जिनमें वो अक्सर नज़र आती हैं। अगर आप भी भूमि के फैन हैं तो ये खबर आपके लिए है।





भूमि करती हैं टोयोटा वेलफायर (Toyota Vellfire) के सवारी:

रिपोर्ट्स के मुताबिक भूमि पेडनेकर के पास इस समय टोयोटा वेलफायर (Toyota Vellfire) गाड़ी है, और अक्सर उन्हें इसमें देखा गया है। आपको बता दें कि टोयोटा वेलफ़ायर एक प्रीमियम लक्जरी एमपीवी है जोकि लग्जरी में मर्सिडीज वी-क्लास को टक्कर देती है। भूमि ने हाल ही में यह लक्जरी एमपीवी खरीदी है।



Toyota Vellfire के फीचर्स और कीमत:

इस प्रीमियम लग्जरी MPV में पावरफुल 2.5 लीटर क पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 115hp की पावर और 198 Nm का टॉर्क देता है। इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। यह MPV सिर्फ एक ही वेरिएंट में आती है और यह फुली लोडेड फीचर्स से लैस है। इसमें 58 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है, और फुल टैंक के बाद आप इससे लंबी दूरी तय कर सकते हैं।


कीमत है 96.55 लाख रुपये:

ARAI के मुताबिक इसकी माइलेज 16.35 kmpl है। आपको बता दने कि यह MPV 5 मीटर से कम लंबी है और इसका व्हीलबेस भी 3 मीटर का है। यह एक 7 सीटर में उपलब्ध है और यही इस गाड़ी की सबसे बड़ी खूबी भी है। इसमें 17 स्पीकर्स के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। मुंबई में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 96.55 लाख रुपये है और इसमें सिर्फ एक ही मॉडल उपलब्ध है।