20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिंद्रा KUV100 के सीएनजी वेरिएंट पर मिल रहा है जबदस्त डिस्काउंट, जानें क्या है अंतिम तिथि ?

कंपनी ने इस व्हीकल को खासतौर से फ्लीट और बिजनेस वर्ग के लिए ही उतारा है। इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 5.16 लाख रुपए से शुरू होती है

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Mar 31, 2018

mahindra kuv 100

आॅटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा ने मार्च माह में अपनी माइक्रो एसयूवी KUV 100 का सीएनजी वेरिएंट पेश किया था। इस कार को लॉन्च हुए एक महीना भी नहीं हुआ है और कंपनी ने इस पर डिस्काउंट की बौछार कर दी। अगर आप इस कार को अभी यानि 31 मार्च 2018 तक खरीदने का मन बना लेते है तो आपको 64,000 रुपए तक के फायदे हो सकते हैं।

महिंद्रा की यह पहली सीएनजी से चलने वाली एसयूवी केवल 90000 रुपए के डाउनपेमेंट पर मिल रही है। इसकी कीमत मार्केट में मौजूद कई समकक्ष जैसे सेलेरियो आदि के CNG वर्जन से कम है। इसके तहत कंपनी दो साल एवं असीमित किमी. की वारंटी प्रदान कर रही है। इसके अलावा यह कार स्‍पीड गवर्नर के साथ आती है, जिसकी मदद से कार की स्‍पीड पर लिमिट तय की जा सकती है। इसके अलावा कंपनी 10 लाख रुपए का एक्‍सीडेंटल इंश्‍योरेंस भी दे रही है।

कंपनी ने इस व्हीकल को खासतौर से फ्लीट और बिजनेस वर्ग के लिए ही उतारा है। इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 5.16 लाख रुपए से शुरू होती है। इस कार में 6 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। इस कार को पॉवर प्रदान करने के लिए 1.2 लीटर का दमदार इंजन लगाया गया है। जो पेट्रोल पर 82 बीएचपी और सीएनजी पर 70 बीएचपी की पावर जेनेरेट करने में सक्षम है।

मारुति सुजुकी की वैगन आर कार को एक फैमिली कार के तौर पर जाना जाता है। अब इस कार का नया मॉडल भारत में लॉन्च होने वाला है। यह कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्ट ड्राइव के दौरान नजर आ चुकी है। कुछ साल पहले सुजुकी ने वैगन आर आर3 मॉडल को शोकेस किया था। यह एक 7 सीटर है। यह जापानी मार्केट में Solio नाम से बेची जा रही है।

अब मीडिया में खबरें आ रही है कि नई 7 सीटर वैगन आर कार को कंपनी इस साल कभी भी लॉन्च कर सकती है। जापान में बिक रही सोलियो मॉडल में 1.2 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन दिया जाता है। यह इंजन 90 बीएचपी का पावर और 118 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है।