script

Alto से लेकर Brezza तक…इन कारों पर मिल रही है बड़ी छूट, ऑफर सीमित समय के लिए

locationनई दिल्लीPublished: Feb 19, 2019 11:17:43 am

Submitted by:

Sajan Chauhan

मारुति सुजुकी ( Maruti Suzuki ) अपनी कारों पर इस समय में बेहतरीन डिस्काउंट दे रही है। आप कोई नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये समय आपके लिए बेस्ट है।

Maruti Suzuki

Alto से लेकर Brezza तक…इन कारों पर मिल रही है बड़ी छूट, ऑफर सीमित समय के लिए

मारुति सुजुकी अपनी कारों पर इस समय में बेहतरीन डिस्काउंट दे रही है। अगर आप कोई नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये समय आपके लिए काफी किफायती साबित हो सकता है। ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए बिक्री के लिहाज से साल 2018 कुछ खास नहीं रहा है। जिसके बाद अब तक पुराने मॉडल्स पर डिस्काउंट मिल रहा है। आइए जानते हैं किस कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 ( Maruti Suzuki Alto 800 ) इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 796 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 47 बीएचपी की पावर और 69 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर में 24.7 किमी का माइलेज दे सकती है। मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 पर 37,100 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

मारुति सुजुकी ऑल्टो के 10 ( Maruti Suzuki Alto K10 ) इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1 लीटर का इंजन दिया दिया गया है जो कि 67 बीएचपी की पावर और 90 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर में 24.07 किमी का माइलेज दे सकती है। मारुति सुजुकी ऑल्टो के 10 पर 47,100 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

मारुति सुजुकी सेलोरियो ( maruti suzuki celerio ) इंजन और पावर की बात करें तो मारुति सुजुकी सेलोरियो में 998 सीसी का K10बी 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 67.04 बीएचपी की पावर और 90 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इमारुति सुजुकी सेलेरियो पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट में भी आती है। मारुति सुजुकी सेलोरियो पर 63,100 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट ( Maruti Suzuki Swift ) इंजन और पावर की बात की जाए तो मारुति सुजुकी स्विफ्ट में 1.2 लीटर के सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 84 बीएचपी की पावर और 115 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। पेट्रोल वेरिएंट प्रति लीटर में 22 किमी का माइलेज देता है। वहीं इसके डीजल वेरिएंट में 1.3 लीटर डीडीआईएस डीओएचसी इंजन दिया गया है जो कि 75 पीएस की पावर और 190 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इस कार के पेट्रोल वेरिएंट पर 33 हजार रुपये का डिस्काउंट और डीजल वेरिएंट पर 43 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

मारुति सुजुकी डिजायर ( Maruti Suzuki DZire ) इंजन और पावर की बात की जाए तो डिजायर में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 82 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टार्क जनरेट करता है। पेट्रोल वेरिएंट प्रति लीटर में 22 किमी का माइलेज देती है। डीजल वेरिएंट की बात की जाए तो इसमें 1.3 लीटर का इंजन दिया गया है जो कि 74 बीएचपी की पावर और 190 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इस कार की खरीद पर 58 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा ( maruti suzuki vitara brezza ) इंजन और पावर की बात की जाए तो इसमें 1248 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 89 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये एसयूवी 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड आॅटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आती है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये एसयूवी 172 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। विटारा के डीजल वेरिएंट पर 45 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो