9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Birthday SPL: जॉन या करन नहीं बंगाली बाला बिपाशा हैं इनकी दीवानी, जानें पूरी डीटेल

लग्जरी कारों के इसी लव के चलते बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने एक से बढ़कर एक महंगी कार खरीदी हैं। बिपाशा के कार कलेक्शन में चुनिंदा लेकिन बेहतरीन कारें हैं

1 minute read
Google source verification
Karan Singh

Karan Singh

नई दिल्ली: बॉलीवुड की हॉट बॉम्बशेल बिपाशा बसु आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। चौंक गए न, बिपाशा को देखकर भले ही उनकी उम्र का अंदाजा नहीं होता लेकिन ये सच है। 7 जनवरी 1979 को जन्मी बिपाशा ने 2016 में करन सिंह ग्रोवर से शादी की, करन से शादी से पहले बिपाश एक लंबे समय तक जॉन अब्राहम के साथ रिलेशनशिप में थी। लेकिन आज हम आपको बिपाश की लवस्टोरी इन हीरोज के साथ नहीं किसी और चीज के साथ बताने वाले हैं। दरअसल लग्जरी लाइफस्टाइल और बॉलीवुड एक-दूसरे के पर्यायवाची हैं, और ये बंगाली बाला भी swanky कारों की दीवानी हैं। लग्जरी कारों के इसी लव के चलते बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने एक से बढ़कर एक महंगी कार खरीदी हैं। बिपाशा के कार कलेक्शन में चुनिंदा लेकिन बेहतरीन कारें हैं लेकिन इनमें से एक कार बिपाशा को बहुत पसंद है। तो चलिए आपको बताते हैं इस कार के बारे में

फेसलिफ्ट अवतार में बेहद स्टाइलिश नजर आई Maruti Baleno,i20 को मिलेगी टक्कर

Audi Q7

बिपासा के पास पोर्शे से लेकर ऑडी और फॉक्सवैगन बीटल जैसी कारें हैं लेकिन बिपाशा को अपनी Audi Q7 से खासा लगाव है। 2016 में अपनी थ्रिलर फिल्म आत्मा के रिलीज के दौरान बिपाश ने ये कार खरीदी।बिपाशा की Audi Q7 एक फुलसाइज लग्जरी क्रॉसओवर एसयूवी है। इंजन की बात करें तो इस लग्जरी कार में 3.0 लीटर V6 डीजल मोटर इंजन लगा है जो 245 से 250ps पॉवर और 600nm टॉर्क जनरेट करता है। . 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस ये कार 4wd है। कीमत की बात करें तो उस वक्त इस कार की कीमत 72-85 लाख रूपए के बीच में थी। बिपाशा को अक्सर अपनी इस चमचमाती सफेद कार में घूमते देखा जा सकता है।

पहली बार मिल रहा है New Maruti Ertiga पर डिस्काउंट, जानें कितनी सस्ती हुई कार