12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Birthday Spl: दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने जन्मदिन से पहले किया तलाक का ऐलान, चलाते हैं बेहद मामूली कार

जेफ के तलाक ही नहीं एक और बात है जिसे जानकर आप चौंक सकते हैं। दरअसल जेफ दुनिया के सबसे अमीर इंसान माने जाते हैं और उनके पास

2 min read
Google source verification
jeff bejos

Birthday Spl: दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने जन्मदिन से पहले किया तलाक का ऐलान, चलाते हैं बेहद मामूली कार

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे अमीर शख्स अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस आज 55 साल के हो गए है। अपने जन्म दिन ठीक पहले जेफ ने एक ऐसा फैसला लिया कि हर इंसान उन्ही के बारे में बात कर रहा है। दरअसल जेफ ने अपनी पत्नी मैकेंजी से अपनी 35 साल पुरानी शादी को खत्म करने का फैसला किया है।उन्होने इस बात का जबसे ऐलान किया है तभी से बिजनेस से लेकर मीडिया हर जगह बस उन्ही के चर्चे हैं।

खबर तो ये भी है कि जेफ का अपने ही दोस्त की वाइफ और पूर्व टीवी एंकर के साथ अफेयर है इसी वजह से जेफ अपनी वाइफ से अलग हो रहे हैं। सिर्फ जेफ के तलाक ही नहीं एक और बात है जिसे जानकर आप चौंक सकते हैं। दरअसल जेफ दुनिया के सबसे अमीर इंसान माने जाते हैं और उनके पास प्राइवेट जेट भी है लेकिन जब उन्हें खुद कहीं जाना होता है तो वो बेहद मामूली कार में चलते हैं। जीं हां , जेफ निजी जिंदगी में Honda Accord ड्राइव करते हैं। चलिए आपको इस कार के बारे में कुछ बाते बताते हैं।

हार्ले डेविडसन की नई बाइक की कीमत का हुआ खुलासा, वीडियो में देखे सारे फीचर्स

फीचर्स-होंडा अकॉर्ड में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, म्यूजिक सिस्टम, डिस्पले, एयर क्वालिटी कंट्रोल, लो फ्यूल वार्निंग लाइट, वेनिटि मिरर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, चाइल्ड लॉक, पावर डोर लॉक, सेंट्रल लॉक, एंटी थेफ्ट अलार्म और एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पॉवर और स्पेसीफिकेशन- 5 सीट वाली Honda Accord प्रति लीटर में 10.7 किमी का माइलेज देती है। इंजन की बात करें तो Honda Accord में 3471 सीसी का 6 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 271 बीएचपी की पावर और 339 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस ये कार सिर्फ 7.76 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है

कीमत-honda accord की शोरूम कीमत 43.21 लाख रुपए है।