
सेलफोन की तरह चार्ज होगी कार, BMW ने लांच किया वायरलेस चार्जर
नई दिल्ली: लग्जरी कार कंपनी BMW ने वायरलेस चार्जिंग पैड लॉन्च किया है। इस प्रोडक्ट के लॉन्च के बाद अब कहीं भी आराम से कार को चार्ज कर सकते हैं। इसके लिए कार को पार्क करके बस चार्जर को उसके नीचे रखना होगा।इस चार्जर को आप अपने गैराज में इंस्टाल भी कर सकते हैं। जिसके बाद आपको कार चार्ज करने के लिए किसी भी तरह के एक्स्ट्रा इनपुट की जरूरत नहीं होगी।
माना जा रहा है कि कंपनी इलेक्टि्रिक कारों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रही है ताकि भविष्य में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज करना नार्मल फ्यूल टैंक भराने से ज्यादा आसान हो जाए।
BMW वायरलेस चार्जर एक इंडक्टिव चार्जिंग पैड (ग्राउंड पैड) है जिसे आप कहीं भी परमानेंटली इंस्टॉल कर सकते हैं या चाहें तो अपने साथ जरूरत के हिसाब से कैरी कर सकते हैं।इसके अलावा एक सेकेंडरी पैड को कार के नीचे लगाया गया है।
दोनो पैड्स के बीच वायरलेस इलेक्ट्रिक ट्रांसफर के लिए दोनो पैड्स के बीच 8 सेमी की दूरी होनी चाहिए।ग्राउंड पैड द्वारा मैगनेटिक फील्ड जनरेट होने से कार में लगा पैड चार्ज होने लगता है। कंपनी की मानें तो 3.2 kw कैपेसिटी वाले इस चार्जर से BMW 530e को चार्ज होने में 3.5 घंटे का वक्त लगेगा।
कार को चार्ज करने के कंपनी उसी इंडक्टिव चार्जिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है जो सेलफोन और इलेक्ट्रिक ब्रश चार्ज करने के लिए इस्तेमाल होती है।
इस चार्जर की सबसे खास बात ये है कि इससे कार को चार्ज करने के लिए ड्राइवर को किसी भी तरह के प्लग की जरूरत नहीं होती।ड्राइवर जैसे ही कार को सही पोजीशन में चार्जिंग पैड के ऊपर पार्क करते ही स्टार्ट बटन दबाते ही चार्जिंग स्टार्ट हो जाएगी और पूरी होने पर अपने ही आप चार्जिंग बंद हो जाएगी।
ग्राउंड पैड परमानेेंट्ली मॉनीटर किया जाएगा और जैसे ही कोई फॉरेन एलीमेंट इसके आसपास दिखेगा ये अपने आप बंद हो जाएगा।
Published on:
31 May 2018 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
