15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीएमडब्लू Mini Cooper अब आ रही है नए अंदाज के साथ, ये है फीचर्स

बीएडब्लू अपने मिनी ब्रैंड की कूपर कार का कन्वर्टीबल मॉडल पेश कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Feb 19, 2016

BMw Mini cooper

BMw Mini cooper

नई दिल्ली। बीएमडब्लू इंडिया अब अपने मिनी ब्रैंड की कूपर कार का कन्‍वर्टीबल मॉडल लेकर आ रही है। कंपनी इसे मिनी कूपर कन्वर्टीबल को भारत में 16 मार्च को लॉन्‍च कर रही है। कंपनी की तरफ से देश में मिनी कूपर का यह तीसरा मॉडल होगा। मिनी यहां पर स्‍टैंडर्ड वजर्न और कूपर एस लॉन्‍च कर चुकी है।

थ्री डोर कार
दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो के दौरान बीएमडब्‍ल्‍यू इंडिया के अध्‍यक्ष फिलिप वॉन साहर ने कहा था कि कंपनी इस साल मिनी कूपर कन्‍वर्टीबल और क्‍लबमैन मॉडल लॉन्‍च करेगी। नई मिनी कूपर कन्‍वर्टीबल एक थ्री डोर सॉफ्ट टॉप कन्‍वर्टीबल है जो कि नए यूकेएल प्‍लेटफॉर्म पर बनी है।

jaipur-auto-expo-2016-set-for-organise-from-4-to-6-march-1175117/" target="_blank">राजस्थान का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो 4 मार्च से

पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल
खबर है कि भारत में लॉन्च की जा रही इस मिनी कार को पेट्रोल और डीजल दोनो मॉडल में उतारा जा रहा है। इसके पेट्रोल मॉडल में 1.5 लीटर वाला 3 सिलेंडर इंजन लगा है जो 134 बीएचपी का पावर जनरेट करता है। वहीं, डीजल मॉडल में 1.5 लीटर इंजन लगा है जो 114 बीएचपी का पावर और 270 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

फ्रंट व्हील डाइव
मिनी कूपर कन्वर्टीबल के ये दोनों ही मॉडल फ्रंट व्हील ड्राइव है जिनमें 6 स्‍पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिए गए हैं। बीएमडब्‍ल्‍यू इस कार को फिलहाल सीबीयू रूट के तहत यानी पूरी तरह से आयात करके भारत में उपलब्ध करवाएगी। इस वजह से इस कार की कीमत 35 लाख के लगभग होगी।

ये भी पढ़ें

image