नई दिल्ली। जर्मन कार निर्माता BMW नए साल में एक ऐसी कार लेकर आ रही है जो हाथ के इशारे से चलेगी। बीएमडब्ल्यू ने अभी अपनी कारों में टच स्क्रीन सुविधा दी है, लेकिन अब इशारे समझने वाली तकनीक दी जा रही है। यह नई बीएमडब्ल्यू स्मार्ट कार हाथ का इशारा करने से ही आपकी बात समझ जाएगी।