21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टच करने की जरूरत नहीं, हाथ के इशारे से चलेगी ये BMW कार

इस BMW कार में दी गई है हाथ का इशारा समझने वाली Airtouch नामक तकनीक

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 30, 2015

bmw airtouch car

bmw airtouch car

नई दिल्ली। जर्मन कार निर्माता BMW नए साल में एक ऐसी कार लेकर आ रही है जो हाथ के इशारे से चलेगी। बीएमडब्ल्यू ने अभी अपनी कारों में टच स्क्रीन सुविधा दी है, लेकिन अब इशारे समझने वाली तकनीक दी जा रही है। यह नई बीएमडब्ल्यू स्मार्ट कार हाथ का इशारा करने से ही आपकी बात समझ जाएगी।

खबर है कि हाथ का इशारा समझकर काम करने वाला यह फीचर बीएमडब्ल्यू की सेडान कार में दिया जा रहा है। यह तकनीक एयरटच नाम की तकनीक है जो कार चलाने को और भी आसान बना देगी। खबर है कि इस बीएमडब्लू कार को अगले महीने लास वेगास में पेश किया जाएगा।


कंपनी का कहना है कि यह नई तकनीक टच स्क्रीन की तरह की काम करेगी लेकिन बस फर्क इतना होगा कि आप बिना स्क्रीन को छुए ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह स्क्रीन ड्राइवर सीट के ठीक सामने लगी होगी। इस स्क्रीन के सामने हाथ दिखाते ही यह फीचर काम करना शुरू कर देगा और कार स्टार्ट हो जाएगी।

ये भी पढ़ें

image