scriptBoycott Hyundai is trending on twitter What is the matter, know here | हुंडई ने लॉक किया अपना Twitter अकाउंट, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #BoycottHyundai, जानें क्या है कश्मीरी मामला | Patrika News

हुंडई ने लॉक किया अपना Twitter अकाउंट, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #BoycottHyundai, जानें क्या है कश्मीरी मामला

locationनई दिल्लीPublished: Feb 06, 2022 06:32:59 pm

Submitted by:

Bhavana Chaudhary

हुंडई के पोस्ट भर भड़के एक भारतीय लिखा, “हुंडई पाकिस्तान के लिए अगर कश्मीर में स्वतंत्रता संग्राम चला रहा है, तो भारतीय @HyundaiIndia कार खरीदने के बारे में फिर से विचार करेंगे।

boycott_hyundai-amp.jpg
Boycott Hyundai

देश में अक्सर Twitter पर कोई ना कोई विवाद गहराता रहता है, इसी क्रम में अब हुंडई को लगे हाथ ले लिया गया है, दरअसल, कश्मीरी 'भाइयों' और उनके 'आजादी के लिए संघर्ष' के समर्थन में ट्वीट करने के बाद भारतीय ट्विटर ने रविवार को ऑटोमोबाइल दिग्गज हुंडई के बहिष्कार की मांग की। जिस पोस्ट से हुंडई को परेशानी का सामना करना पड़ा। उसमें लिखा था कि, "आइए हम अपने कश्मीरी भाइयों के बलिदान को याद करें और समर्थन में खड़े हों क्योंकि वे आजादी के लिए संघर्ष जारी रखते हैं।" ट्वीट में हैशटैग #KashmirSolidarityDay भी था।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.