
टायर निर्माता कंपनी ब्रिजस्टोन (Bridgestone)ने अपना नया ड्राइव गार्ड प्लस कार टायर (drive guard puncture less tyre) लॉन्च किया है। इस टायर की खास बात यह है कि पंक्चर होने के बाद भी यह 80 किलोमीटर तक चल सकता है। यानी जो लोग टायर के पंचर होने से परेशान रहते हैं उनके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है। कंपनी इस टायर पर एक लाख किलोमीटर की वारंटी दे रही है। यह टायर पंक्चर गार्ड तकनीक के साथ आता है जो सभी तरह के रास्तों और मौसम में अच्छा चलते हैं। कंपनी के मुताबिक इस टायर के पंक्चर होने के बाद भी कार को 80 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इतना ही नहीं कार की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी तब भी इस टायर पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
Bridgestone ने यह भी कहा कि यह नया टायर अन्य कार में लगे टायर्स की तुलना में कम आवाज़ करता है और सड़क पर बेहतर ग्रिप देता है जिससे गाड़ी का बैलेंस अच्छा बना रहता है। कंपनी ने इस टायर को खास सेडान और क्रॉसओवर कारों को ध्यान में रखते हुए ही डिजाइन किया है। जिन कारों में इसे लगाया जाएगा उनमें Audi Q3, BMW 3 सीरीज, मर्सिडीज-बेंज सी क्लास, मर्सिडीज-बेंज जीएलए, जीएलबी क्रॉसओवर इंफिनिटी Q50 और लेक्सस NX जैसी कारें शामिल हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि Bridgestone का यह टायर यूएस और कनाडा के ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध कराया गया है, और ऐसी संभावना जताई गई है कि भारत में भी इस तैयार को जल्दी ही लॉन्च किया जाएगा क्योंकि यहां पर टायर्स के पंचर होने की संभावना थोड़ी ज्यादा ही रहती है।
Ceat भी उतार चुकी है खास टायर
इससे पहले टायर्स कंपनी Ceat ने भी एक खास टायर को मार्केट में पेश किया था जोकि यह बताएगा कि उसे कब बदलना है। इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आप समय रहते अपने वाहन का टायर बदल सकेंगे। कंपनी ने बाजार में नए कलर ट्रेड-वियर इंडिकेटर टायर पेश किए थे। इस टायर का मुख्य उद्देश्य ग्राहक सुरक्षा को बढ़ाना है क्योंकि यह उपयोगकर्ता को टायर बदलने का समय होने पर संकेत देता है। यानी कि टायर को कब बदलना है इस बात का संकेत टायर खुद देगा। ये टायर समय रहते वाहन मालिक या चालक को आगाह कर देता है कि अब टायर को और चलाना सुरक्षित नहीं है। ऐसे में वाहन के टायर को समय रहते बदल दिया जाता है जिससे भविष्य में होने वाली संभावित दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।
Published on:
28 Apr 2022 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
