नई दिल्ली। दुनिया की सबसे तेज कार बनाने वाली फ्रेंच कंपनी बुगाती अपना ही रिकॉर्ड तोडऩे वाली है। दुनिया की सबसे तेज कार बुगाती वेरोन लॉन्च करने के बाद कंपनी अब एक और नई कार लेकर आने वाली है। यह कार बुगाती चिरोन नाम से आ रही है जो स्पीड के मामले में वेरोन का रिकॉर्ड तोड़ देगी।
बुगाती चिरोन को मार्च में आयोजित होने जा रहे 2016 जिनेवा मोटर शो में डिस्पले किया जाएगा। इस कार की टॉप स्पी 463 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि यह महज 2.3 सेकेंड में 97 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।
दुनिया की सबसे फास्ट कार के रूप में आ रही है बुगाती चिरोन में 8.0 लीटर डब्लू16 इंजन लगा है जो 1500 हॉर्सपावर का जबरदस्त पावर तथा 1106 एलबी एफटी का टॉर्क जनरेट करता है। माना जा रहा है कि इस कार की कीमत 2.5 मिलियन डॉलर लगभग 16.65 करोड़ रूपए होगी।
कंपनी के मुताबिक बुगाती चिरोन कार के लिए कंपनी को इसकी लॉन्चिंग से पहले ही 100 से ज्यादा ऑर्डर्स मिल चुके हें। चिरोन की बुक हुई यूनिट्स की डिलीवरी इस ऑफिशियल लॉन्चिंग के साथ शुरू की जाएगी।