
Kia Carnival
नई दिल्ली। साल के आखिरी महीने सभी कार कंपनियां देशभर में शानदार डिस्काउंट दे रही है। बड़ी फॅमिली की पहली पसंद 7 सीटर MPV गाड़ियों पर भी कई कंपनियां बम्पर डिस्काउंट दे रही हैं, जो ग्राहकों के लिए नए साल का एक शानदार तोहफा है। हालांकि सभी कंपनियों की तरफ से दिए जाने वाले ये डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स स्थान, मॉडल्स, वैरिएंट्स और स्टॉक की उपलब्धता के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं, पर फिर भी ग्राहकों को बेहतरीन डिस्काउंट मिलेगा। ऐसे में लोग अपने नज़दीकी संबंधित कार डीलरशिप्स/शोरूम्स पर जाकर इस बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर का फायदा उठा सकते हैं और नए साल से पहले अपने घर एक नई 7 सीटर MPV कार ला सकते हैं। लेकिन जल्दी! यह ऑफर सिर्फ इसी महीने के लिए उपलब्ध रहेगा।
आइए एक नज़र डालते है बेस्ट 7 सीटर MPV गाड़ियां, जिनपर बम्पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
Kia Carnival
किआ की इस कार पर डीलर लेवल पर नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है, जो अलग-अलग हो सकता है। पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट की बात करें, तो कंपनी की तरफ से इस कार पर 1.8 लाख रुपये तक का बम्पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
Renault Triber
रेनो की इस कार पर कंपनी की तरफ से 25,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी ऑफर किया जा रहा है।
Datsun Go Plus
डैटसन की इस कार पर कंपनी की तरफ से 20,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर किया जा रहा है।
Mahindra Marazzo
महिंद्रा की इस कार पर 20,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही कंपनी की तरफ से 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,200 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है।
Mahindra Bolero
महिंद्रा की इस कार पर किसी तरह का नकद डिस्काउंट तो नहीं दिया जा रहा है, पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट कंपनी की तरफ से बोलेरो पर ऑफर किया जा रहा है।
Published on:
21 Dec 2021 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
