
मात्र 5 हजार में घर ला सकते हैं लाखों की कार, जानें कौन-कौन से हैं ऑप्शन्स
नई दिल्ली: कार खरीदने का सपना लगभग हर इंसान देखता है। कार में पूरे परिवार के साथ बैठकर घूमने जाना सभी को सुकून देता है।वैसे तो आजकल कार खरीदना कोई मुश्किल काम नहीं है आजकल कंपनियां आए दिन कारों पर आफर्स देती रहती हैं जिसमें 1- 1.5 लाख रूपए की छूट आसानी से मिल जाती है लेकिन फिर भी इतनी बड़ी रकम चुकाना हर एक वश की बात नहीं होती लेकिन आज हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप मात्र 5 हजार रूपए में कार खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं।
दरअसल हम बात कर रहे हैं EMI की। मार्केट में कई ऐसी कारें हैं जिन्हें मात्र 5 हजार रू की ईएमआई देकर आप खरीद सकते हैं।तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन कौन सी कारें हैं जो इस ऑप्शन से खरीदी जा सकती हैं।
Tata Tiago-
टाटा की इस कार का बेस मॉडल 3.35 लाख रुपए का आता है।1 लाख रूपए की डाउनपेमेंट के बाद अगर बाकी की राशि का आप लोन कराते हैं, तो आप 5 हजार रूपए की EMI पर ये कार खरीद सकते हैं।
Renault Kwid-
रेनो की ये कार आप मात्र 50 हजार की डाउन पेमेंट के साथ खरीद सकते हैं। 2,66,700 रूपए कीमत वाली इस कार की बाकी की रकम को 5 साल के लिए लोन कराने पर आपको 4,524 रूपए की emi देनी होगी। आपको बता दें कि इस कार में ऐसे फीचर्स है जो कई महंगी कारों में भी नहीं मिलते।
Datsun Go 1.2-
डैटसन अपनी कारों पर अच्छा फाइनेंस ऑफर्स दे रही है। 3.38 लाख रुपए की शुरूआती कीमत वाली इस कार को भी आप 1 लाख के डाउन पेमेंट के साथ खरीद सकते हैं। बाकी की रकम को ५ साल के फाइनेंस कराने पर आपको 4,969 रुपए की EMI देनी होगी।
Alto k10-
ऑल्टो का ये मॉडल मार्केट में 3.26 लाख रूपए का मिल रहा है।1 लाख की डाउनपेमेंट के बाद अगर आप पांच साल के लोन कराते हैं तो आपको लगभग 4,802 रुपए की emi देनी होगी।
Published on:
14 Aug 2018 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
