30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Flipkart पर 71,999 का iPhone 14 मिल रहा है 37,999में! जानिये ऑफर्स और डील

iPhone 14 Discount: अगर आप Flipkart से iPhone 14 खरीदते हैं तो इस महीने आपको कई अच्छे और शानदार ऑफर्स मिल जायेंगे। Apple iPhone 14 के 128 GB वेरिएंट की कीमत 71,999 रुपये है लेकिन इस फोन को आप काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

2 min read
Google source verification
iphone_14_discount.jpg

iPhone 14

Flipkart iPhone 14 offers: Apple Iphone की धूम पूरी दुनिया में है, एप्पल जहां शानदार स्मार्टफोन पेश करती है तो वहीं ऑफर्स भी काफी अच्छे देती है। ऐसा ही एक खास ऑफर इस समय iPhone 14 पर मिल रहा है। अगर आप Flipkart से iPhone 14 खरीदते हैं तो आपको न सिर्फ काफी अच्छा ऑफर मिलेगा बल्कि क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर बैंक भी कैशबैक मिलेगा। iPhone 14 काफी अच्छा स्मार्टफोन है और कई बेहतरीन फीचर्स से यह लैस है। इस फोन की कीमत 71,999 रुपये से शुरू होती है। यह फ़ोन आपको 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज में मिलेगा। आइये जानते हैं इस फोन के ऑफर्स के बारे में...



iPhone 14 पर महा ऑफर्स:

अगर आप Flipkart से iPhone 14 खरीदते हैं तो इस महीने आपको कई अच्छे और शानदार ऑफर्स मिल जायेंगे। Apple iPhone 14 के 128 GB वेरिएंट की कीमत 71,999 रुपये है लेकिन इस फोन को आप काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। इस फोन पर 30,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर चल रहा है और अगर यह ऑफर पूरा का पूरा आपको मिल जाए तो यह आपको (71,999-30,000) 41,999 में मिल सकता है, ऑफर यहीं समाप्त नही हुआ। अगर आप HDFC Bank Credit Card/ Debit Card इस्तेमाल करते हैं तो आपको 4000 रुपये का कैशबैक मिलेगा और इसी के साथ यह फ़ोन आपको 37,999 रुपये में मिलेगा। यानी यह एक अच्छी आपके लिए साबित हो सकती है। Flipkart Axis Bank Card धारकों के लिए भी ऑफर दिया गया है जिसमें वो इस फ़ोन पर 5% तक का कैशबैक ले सकते हैं।


iPhone 14 के फीचर:

iPhone 14 में 6.1 इंच की, डिस्प्ले का पैनल सुपर रेटिना XDR OLED है। iphone 14 की डिस्प्ले की ब्राइटनेस 2000 निट्स है। इस फोन पर फोटो,वीडियो और गेम्स खेलने में मज़ा आएगा। iPhone 14 के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, लेकिन पहले के मुकाबले फास्टर अपर्चर मिलेगा। लो लाइट में पहले के मुकाबले 49 फीसदी बेहतर फोटो क्लिक होगी। कैमरे की डिजाइन को लेकर भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। अगर आप फोटोग्राफी और वीडियो मेकिंग करना पसंद करते हैं तो यह फोन आपको निराश नहीं करेगा। आप इस फोन से मूवी शूट कर सकते हैं।


वीडियोग्राफी के लिए खासतौर पर एक्शन मोड मिलता है जो कि काफी काम का है और इस मोड में शानदार स्टेबलाइजेशन भी मिलता है। iPhone 14 भी A15 बायोनिक चिपसेट मिलता है। iPhone 14 के साथ iOS 16 मिलता है जिसके साथ कई नए फीचर्स और वॉलपेपर मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: 108MP कैमरे के साथ 4 अप्रैल को लॉन्च होगा OnePlus का नया किफायती स्मार्टफोन



Story Loader