28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मी में टू-व्हीलर की सवारी छोड़ो, सिर्फ 1.25 लाख में घर लाइए Maruti Alto

इस रिपोर्ट में एक बार फिर हम आपके लिए मारुति ट्रू वैल्यू से कुछ खास कारों की जानकारी लेकर आये हैं जोकि आपके कार खरीदने के सपने को पूरा कर सकती है।

2 min read
Google source verification
maruti_alto.jpg

Second Hand Maruti Alto: एक बार फिर हम आपके लिए Used Cars/सेकंडहैंड कारों से जुड़ी जानकारियां लेकर आये हैं। भारत में नई कार के साथ-साथ पुरानी कारों का भी मार्केट अब तेजी से रफ़्तार पकड़ा रहा है और ये मार्केट उन लोगों को ज्यादा आकर्षित कर रहा है जो पहली बार कार खरीदते हैं या फिर वो लोग जिनका बजट एक नई कार खरीदने का नहीं होता। इस रिपोर्ट में एक बार फिर हम आपके लिए मारुति ट्रू वैल्यू से कुछ खास कारों की जानकारी लेकर आये हैं जोकि आपके कार खरीदने के सपने को पूरा कर सकती है। आइये जानते हैं...

1.25 लाख में Maruti Alto

आजकल 125cc इंजन वाली बाइक्स भी एक लाख रुपये से महंगी हो गई हैं। इन दिनों धूप बहुत तेज है और ऐसे में घर से बाहर निकलना भी काफी मुश्किल हो चला है। इस समय ट्रू वैल्यू पर एक वाइट कलर की Maruti Alto STD मॉडल मौजूद है जोकि साल 2012 का मॉडल है, फोटो के मुताबिक कार काफी साफ-सुथरी है। यह 1st Owner मॉडल है। कार कुल 70112 किलोमीटर तक चली है। कार की डिमांड 1.25 लाख रुपये बताई जा रही है। कार का रजिस्ट्रेशन फरीदाबाद का है । अगर यह मॉडल आपके बजट में है तो ज्यादा जानकारी के लिए आप सिर्फ True Value से ही संपर्क करें।

इन बातों का रखें ध्यान

लेकिन यहां हम आपको फिर भी यही सलाह देते हैं कि आप कहीं से भी Used car खरीदें लेकिन डील फाइनल करने से पहले उस कार की पूरी हिस्ट्री जरूर चेक करें, गाड़ी को चलाकर देखें, सभी पेपर्स को ध्यान से चेक करें, फ्री सर्विस और वारंटी चेक करें और आखिर में मोल-भाव भी करें तो आपको बेहतर डील मिले।

नोट: यहां पर कारों के बारे में जो भी बातें बताई गई है वो maruti true value वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार है। पत्रिका इन कारों के कंडिशन या मूल दस्तावेजों के प्रमाणिकता के बारे में कोई दावा नहीं करता है। आपको सलाह दी जाती है कि पुराने वाहन खरीदने से पूर्व उसके कंडिशन, दस्तावेजों और अन्य बातों की पूरी तस्दीक जरूर कर लें।