10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेकेंड हैंड कार के इन फायदों को जानेंगे तो नई कार खरीदना भूल जाएंगे आप

पुरानी कार सिर्फ पैसों की बचत नहीं करती बल्कि और भी कई फायदे होते हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं उन फायदों के बारे में तो

2 min read
Google source verification
used cars

सेकेंड हैंड कार के इन फायदों को जानेंगे तो नई कार खरीदना भूल जाएंगे आप

नई दिल्ली: हर इंसान जिंदगी के किसी पड़ाव पर कार खरीदना चाहता है, लेकिन कई बारगी बजट की वजह से हम नई कार नहीं खरीद पाते हैं । ऐसे में कई लोग अपना कार का सपना पुरानी कार खरीद कर पूरा करते हैं। कई बारगी लोग सोचते हैं कि पुरानी कार ही तो है लेकिन वो भूल जाते हैं कि कार भले ही पुरानी है लेकिन उसका मालिक तो नया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुरानी कार सिर्फ पैसों की बचत नहीं करती बल्कि और भी कई फायदे होते हैं। जानना चाहते हैं तो पढ़ें ये आर्टिकल क्योंकि इन फायदों को जानने के बाद आप हमेशा पुरानी कार ही खरीदना चाहेंगे।

वारंटी के साथ मिलती है कार-

कई लोग धोखे की वजह से पुरानी कार खरीदने से डरते हैं लेकिन अब सबकुछ बेहद ट्रांसपैरेंट और प्रोफेशनल हो गया है। कई सारी वेबसाइट्स है जहां आप पुरानी गाड़ियों का लेने-देने कर सकते हैं।

रीसेल वैल्यू होती है ठीक-

नई कार शोरूम से बाहर निकलते ही आधी कीमत की रह जाती है लेकिन पुरानी कार को अगर आप एक-दो साल यूज करने के बाद भी बेचते हैं तो आपको ठीक-ठाक कीमत मिल जाती है।यानि हर तरह से विन विन सिचुएशन

इंश्योरेंस में भी होती है बचत-

पुरानी गाड़ी का इंश्योरेंस कराने के लिए भी कम पैसे खर्चने होते हैं।यहां पर भी ये एक बड़ा प्रॉफिट प्रूव होता है।

पैसों की बचत और अपग्रेडेशन-

पुरानी कार खरीदने से पैसों की बचत होती है क्योंकि आपको उसी कार के नए मॉडल के मुकाबले कम पैसे चुकाने पड़ते हैं। वहीं आप थोड़े से पैसे लगाकर अपनी पुरानी कार में वो फीचर्स एड करा सकते हैं। जो आपके मॉडल में नहीं आते।

बिना डरे ड्राइविंग कर सकते हैं-

पुरानी कार का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि अगर आप थोड़ा कम ड्राइव करना जानते हैं तो भी आप बिना हिचके गाड़ी चला सकते हैं। दरअसल नई कार खरीदने पर हम चाहते हैं कि वो हमेशा वैसी ही दिखे जैसी पहले दिन लग रही थी। इसलिए नई कार पर छोटा सा भी स्क्रैच, चांद पर दाग की तरह दिखता है जो कि आपकी झल्लाहट का भी कारण बनता है।वहीं पुरानी कार होने पर ऐसा नहीं होता है, यानि मानसिक शांति बनी रहती है।