
ऑटो केयर क्षेत्र की अग्रणी कंपनी 'कार एक्सपर्ट' ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपना विस्तार करते हुए पहला फ्रेंचाइजी वर्कशॉप छतरपुर में खोला है। पूर्वी ऑटोमोबाइल्स, दिल्ली में कंपनी का पहला फ्रेंचाइजी वर्कशॉप होगा, जो ग्राहकों को सस्ती दर पर बेहतरीन सर्विस मुहैया करवाएगी।
अत्याधुनिक वर्कशॉप, बिल्कुल नए टूल्स, मशीनरी और उच्च शिक्षित कर्मचारियों की मदद से छतरपुर और आसपास के क्षेत्रों के ग्राहकों को कारों से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान एक ही छत के नीचे मिल पाएगा। 'कार एक्सपर्ट' के सह-संस्थापक और निदेशक कर्नल वाई.एस. कोटच ने कहा, नई दिल्ली के छतरपुर में अपनी पहली कार फ्रेंचाइजी शुरू करते हुए हम बेहद उत्साहित हैं। हाल के वर्षो में बेहतरीन आर्थिक और औद्योगिक विकास को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में ऑटो केयर सर्विस के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं।
उन्होंने आगे कहा, छतरपुर राजधानी के प्रमुख स्थानों में से एक होने के कारण कार सर्विस में ढेरों अवसर मुहैया करवाता है और 'कार एक्सपर्ट' केंद्र सरकार के स्किल इंडिया मिशन की तर्ज पर इस सेक्टर में बड़ी संख्या में रोजगार सृजित करना चाहती है। विभिन्न क्षेत्रों में सावधानीपूर्वक विस्तार करते हुए कंपनी अपनी पहुंच देश के टियर 2 और टियर 3 शहरों में बढ़ाना चाहती है। हमें विश्वास है कि हमारे योजना पूर्वक विकास से देश की ऑटो केयर इंडस्ट्री में क्रान्ति आएगी।
अगस्त 2017 में आॅल्टो कार के मुकाबले मारुति डिजायर की बिक्री ज्यादा रही है।इस माह में कंपनी ने 30,000 से ज्यादा Dzire गाड़ियाों बिकी हैं जबकि Dzire के बाद दूसरा नंबर Alto का है, अगस्त के दौरान 21,521 Alto गाड़ियों की बिक्री रिकॉर्ड की गई है। मारुति ने अगस्त माह के दौरान कुल 1,63,701 गाड़ियों की बिक्री और निर्यात किया है, इसमें 1,52,000 लाख की बिक्री घरेलू मार्केट में हुई है जबकि 11,701 यूनिट का निर्यात किया गया है। घरेलू मार्केट में Alto और WagonR की कुल बिक्री 35,428 दर्ज की गई है, पिछले साल अगस्त में इन दोनो मॉडल्स की बिक्री 35,490 थी
Published on:
29 Sept 2017 06:09 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
