19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपनी CAR पर आज ही लगाएं महज 300 रुपये का ये खास लॉक, चोर 7 जन्मों में भी नहीं खोल पाएंगे

आपको भी कार को पार्क करने के बाद उसकी चोरी होने का डर सताता है तो आपको जल्द से जल्द अपनी कार में गियरलॉक लगवा लेना चाहिए।

1 minute read
Google source verification
kanore me afhim pakdi

अपनी CAR पर आज ही लगाएं महज 300 रुपये का ये खास लॉक, चोर 7 जन्मों में भी नहीं खोल पाएंगे

अगर आपने नई कार खरीदी तो आपको उसकी चिंता करने की ज्यादा जरूरत है, क्योंकि नई कारों पर चोरी होने का खतरा ज्यादा बना रहता है। अक्सर लोग अपनी कार को किसी भी जगह आसानी से पार्क करके चले जाते हैं। जिसकी वजह से चोर आसानी से कारों को अपना निशाना बना लेते हैं। अगर आप भी कार चलाते हैं और आपको अपनी कार चोरी का डर सताने लगा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करने के बाद आपकी कार पर चोर तो क्या कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। आज हम आपको ऐसे सेफ्टी टूल के बारे में बता रहे हैं जिसे लगाने के बाद आपकी कार बिल्कुल सेफ हो जाएगी।

इन दिनों देश में चोर नई कार तो दूर पुरानी कार को भी नहीं छोड़ते हैं और ये मामले समय के साथ बढ़ते जा रहे हैं। अगर आप अपनी कार को बिल्कुल सेफ करना चाहते हैं तो उसमे आप गियरबॉक्स लॉक लगवा लीजिए। अगर आपकी कार के गियर पर ये लॉक लग जाएगा तो चोर कार को टस से मस नहीं कर पाएंगे।

जानें कैसा करेगा सेफ्टी
गियरलॉक के साथ एक किट होती है जो कि गियर बॉक्स पर फिट हो जाती है। गियरलॉक किट में एक हेंडल होता है, जिसमें गियर फंसाकर किट के साथ लॉक कर सकते हैं। जैसे कि कोई चोर कार का लॉक तोड़कर अंदर घुस गया और कार स्टार्ट कर ली तो भी गियर नहीं डाल सकेगा। बिना गियर डाले कार को आगे बढ़ाना नामुमकिन है।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो बाजार में गियर लॉक की कीमत 300 रुपये से शुरू होकर 3000 रुपये तक है। गियरलॉक की क्वालिटी के अनुसार, कीमत बढ़ती और घटती है। आप गियरलॉक को ऑनलाइन और ऑफलाइन बाजार से खरीद सकते हैं।


बड़ी खबरें

View All

कार

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग