
Driving with Cruise Control
तेज़ी से एडवांस होती टेक्नोलॉजी का असर ऑटोमोबाइल वर्ल्ड पर भी पड़ा है। आजकल की लेटेस्ट गाड़ियों में कई तरह के स्मार्ट और एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इन फीचर्स की मदद से ड्राइवर के साथ ही पैसेंजर्स को भी फायदा और सुविधा होती है। साथ ही ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी बेहतरीन बनता है। इन्हीं फीचर्स में से एक है क्रूज़ कंट्रोल (Cruise Control) फीचर। आजकल सभी लेटेस्ट गाड़ियों में यह स्मार्ट फीचर मिलता है और यह काफी काम का भी होता है।
क्या है क्रूज़ कंट्रोल?
क्रूज़ कंट्रोल लेटेस्ट गाड़ियों में मिलने वाला एक ऐसा स्मार्ट फीचर है जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतरीन बनाता है। इस फीचर का इस्तेमाल कार को कंट्रोल करने के लिए होता है, जिसका इस्तेमाल अक्सर ही लोग हाईवे पर लॉन्ग ड्राइव के दौरान करते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करके एक फिक्स्ड स्पीड पर कार ड्राइव की जा सकती है और वो भी बिना स्पीड पैडल पर पैर रखे। इससे ड्राइवर को लॉन्ग ड्राइव के दौरान सुविधा मिलती है और ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी बेहतरीन होता है।
यह भी पढ़ें- भारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट, जापान को छोड़ा पीछे
सही से इस्तेमाल करना है ज़रूरी
क्रूज़ कंट्रोल फीचर का सही से इस्तेमाल करना बहुत ही ज़रूरी होता है। ऐसे नहीं करने पर इस फीचर की वजह से खतरा भी हो सकता है। आइए नज़र डालते हैं कुछ ऐसी बातों पर जिनका क्रूज़ कंट्रोल फीचर को इस्तेमाल करते समय ध्यान रखना चाहिए।
1. क्रूज़ कंट्रोल को ऑन करने से पहले अपनी कार की स्पीड लिमिट को एक्सिलरेशन के ज़रिए मैनुअली सेट कारन चाहिए। यह स्पीड लिमिट बहुत ज़्यादा नहीं होनी चाहिए, जिससे सेफ ड्राइव हो सके।
2. सड़क पर पूरा ध्यान रखें।
3. ज़्यादा भीड़भाड़ वाली सड़क पर इस फीचर एक इस्तेमाल न करें।
4. ज़ोर से ब्रेक लगाने पर यह फीचर ऑफ हो जाता है। ऐसे में इमरजेंसी की स्थिति में ब्रेक का इस्तेमाल किया जा सकता है।
5. क्रूज़ कंट्रोल का इस्तेमाल करते हुए लापरवाही न बरते।
यह भी पढ़ें- Kia की नई कार खरीदना पड़ेगा जेब पर ज़्यादा भारी, कंपनी ने 1 लाख तक बढ़ाई कीमतें
Published on:
07 Jan 2023 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
