
कारों को चुराने के लिए यूज हो रहे हैं hightech डिवाइस, ये निशानियां दिखें तो हो जाएं अलर्ट
नई दिल्ली: कार चोरी की घटनाएं अक्सर सुनने में आती हैं।जैसे-जैसे कार की सिक्योरिटी एडवांस हो रही है।वैसे-वैसे कार चोर भी स्मार्ट होते जा रहे हैं। आजकल कार चोरी के लिए चोर high tech डिवाइसेज का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस तरह के डिवाइस रीमोट चाबी और कार की रेडियो फ्रीक्वेंसी को रोकने और कॉपी करने का काम करते हैं।
इस तरह के डिवाइसेज का इस्तेमाल पहले वर्क शॉप्स पर गलती से चाभी अंदर छूट जाने पर या गाड़ी लॉक हो जाने पर होता था लेकिन अब चोरों ने इनका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। इस तरह के डिवाइसेज कार का इंजन शुरू करने से लेकर कार के कंप्यूटर सिस्टम को यूज करने तक सारा काम कर सकते हैं।
काफी महंगे होते हैं ये डिवाइस
इन डिवाइस की कीमत काफी ज्यादा होती है लेकिन महंगी गाड़ी चुराने के लिए चोर इनका इस्तेमाल करते हैं। 30000 से लेकर कुछ लाख तक की कीमत वाले ये डिवाइस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरह से खरीदे जा सकते हैं।
ये डिवाइसेज रिमोट की और कार के बीच रेडियो फ्रीक्वेंसी को रोक देते हैं।
रीमोट और कार के सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के बीच की security key को सिस्टम या कंप्यूटर पर कॉपी किया जाता है और इसे कार को अनलॉक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। सिस्टम की से कोड को कॉपी करता है और इसके बाद कार में लगे कंप्यूटर ऑपरेशन्स को रोकते हुए नई चाबी को बनाता है।
ऐसे पहचानें-
Published on:
18 Jun 2018 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
