
अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार हमेशा नई रहे और चमकती रहे तो आपको उसके लिए कार की नियमित रूप से सफाई करना बहुत ज्यादा जरूरी है। आज हम आपको कार साफ करने के लिए कुछ खास तरकीब बता रहे हैं, जिनसे आप कार भी साफ रहेगी और किसी तरह की दिक्कत भी पैदा नहीं होगी।

वॉशिंग पाउडर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

कार को साफ करते वक्त हल्के हाथों से रगड़ें

नियमित रूप से कार पर पॉलिशिंग करना जरूरी है।

पानी की धार से कार को धोना चाहिए।

कार को हमेशा छांव वाली जगह पर ही धोना चाहिए।