
एंट्री लेवल हैचबैक कारों में क्विड की सीटें बेहद शानदार हैं। क्विड की पीछे की सीटों में न सिर्फ सीटिंग स्पेस ज्यादा है बल्कि ये कंफर्टेबल भी ज्यादा

माइक्रो एसयूवी लुक वाली महिन्द्रा केयूवी100 कार में भी स्पेसियस केबिन स्पेस मिलता है।आर्म रेस्ट और एडजस्टेबल हेडरेस्ट इस कार को कंफर्टेबल बनाते हैं।कीमत 4.82 लाख रुपये

होंडा जैज में पीछे रिक्लाइनिंग सीटें मिलती हैं जो इसे प्रीमियम कंफर्टेबल हैचबैक कार बनाती हैं।

लुक्स ही नहीं होंजा अमेज सीट कंफर्ट में मामले में शानदार है।