
नई दिल्ली: हर कोई चाहता है कि वो जो भी कार खरीदें उसमें महंगी कारों जैसे फीचर्स हों, इन फीचर्स में भी शामिल है। आपको बता दें कि सनरूफ ( electric sunroof ) सिर्फ महंगी कारों में ये आसानी से लगी-लगाईं मिल जाती है लेकिन हर शख्स चाहता है कि उसकी कार में भी ये सनरूफ लगी हो। यह सोंचने में तो मजाक लगता है लेकिन अगर आप चाहें तो अपनी पुरानी कार में भी इसे लगवा सकते हैं ( car modification ) वो भी बेहद कम दाम में।
दरअसल जो लोग कार मोडिफाई करते हैं वही लोग कारों सनरूफ भी लगाने का काम करते हैं, दरअसल कारों में सनरूफ लगवाना आजकल का नया फैशन है, ऐसे में आप चाहें तो इसे अलग से लगवा सकते हैं। ये सनरूफ पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक होती है और आप इसे एक बटन दबाकर खोल और बंद कर सकते हैं। इस सनरूफ को लगवाने में 30 से 40 हजार रुपये का खर्च आता है।
Published on:
02 Aug 2019 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
