scriptमहज 2.61 लाख रुपये से शुरू होती है ऑटोमैटिक कार की कीमत, लिस्ट में और भी सस्ती ऑटोमैटिक कारें मौजूद | cheap automatic cars available in indian market | Patrika News

महज 2.61 लाख रुपये से शुरू होती है ऑटोमैटिक कार की कीमत, लिस्ट में और भी सस्ती ऑटोमैटिक कारें मौजूद

locationनई दिल्लीPublished: Jul 01, 2019 01:00:05 pm

Submitted by:

Vineet Singh

मार्केट में मौजूद हैं सस्ती ऑटोमैटिक कारें ( Automatic Car )
इन कारों की कीमत कम होने के साथ इनमें जबरदस्त फीचर्स भी मिलते हैं
सस्ती ऑटोमैटिक कारों की लंबी लिस्ट

automatic cars

महज 2.61 लाख रुपये से शुरू होती है ऑटोमैटिक कार की कीमत, लिस्ट में और भी सस्ती कारें मौजूद

नई दिल्ली: कुछ लोगों को मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कारों से ज्यादा सहूलियत ऑटोमैटिक कारों को चलाने में लगती है। लेकिन बहुत सारे लोगों को लगता है कि ऑटोमैटिक कारें बेहद महंगी होती हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। अगर आप भी ऐसा सोंचते हैं तो हम आपको बता दें कि मार्केट में बेहद ही सस्ते दाम में ऑटोमैटिक कारें मौजूद हैं तो आज आप भी जान लीजिए कौन सी हैं वो कारें।
मारुति Alto K10
दाम – 3.38 – 4.24 लाख रुपये
Maruti Suzuki Alto K10 ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। ये कार लोगों को खासा पसंद है। इस कार की माइलेज 24 किलोमीटर प्रति लीटर है और इसकी कीमत 3.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू है।
Bluetooth के साथ आती हैं ये बाइक्स, आपके स्मार्टफोन से हो जाती हैं कनेक्ट

रेनॉल्ट Kwid
दाम – 2.67 – 4.63 लाख रुपये
Renault Kwid की एक्स शोरूम कीमत 3.50 लाख से लेकर 4.50 लाख रुपये तक है। इस कार की एवरेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Maruti Celerio
दाम – 4.21 – 5.40 लाख रुपये
Maruti Suzuki Celerio की कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 4.14 लाख से लेकर 4.43 लाख रुपये तक है। इस कार की माइलेज 23.1 किलोमीटर प्रति लीटर है।
डैटसन रेडी गो Datsun Redi-GO
दाम -2.61 – 4.32 लाख रुपये
डैटसन रेडी-गो (Datsun Redi-GO) की कीमत 2.61 लाख रुपए से शुरू है लेकिन इसका ऑटोमेटिक वर्जन की कीमत 4.22 लाख रुपए है।

9 जुलाई को लॉन्च होगी Hyundai Kona, मात्र एक रुपए में चलेगी 1 किमी
टाटा नैनो GenX

टाटा मोटर्स की टाटा नैनो GenX की कीमत 1.99 लाख है। इस कार का ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (ईजी शिफ्ट) वर्जन 2.69 लाख रुपए में भी उपलब्ध है। ये कार अधिकतम एक लीटर में 25.3 किलोमीटर का एवरेज देती है जबकि ऑटोमेटेड ट्रांसमिशन वाले मॉडल्स की एवरेज 21.9 किलोमीटर है। हालांकि, जल्द ही टाटा नैनो का प्रोडक्शन बंद करने वाला है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो